Sunny Deol ने शुरू की एक्शन ड्रामा Jatt की शूटिंग, जानें कब रिलीज होगी निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म

गदर 2 की सक्सेस के बाद से एक्टर लगातार फिल्में साइन कर रहे हैं। एक्टर ने हाल ही में लाहौर 1947 की शूटिंग पूरी की है। अब एक्टर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। एक्टर ने निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म जट की शूटिंग शुरू कर दी है।

sunny

Sunny Deol (credit Pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के सितारे बुलंदियो पर हैं। 'गदर 2' (Gadar 2) की सक्सेस के बाद एक्टर लगातार अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। एक्टर ने हाल ही में निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लाहौर 1947' की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म से प्रीति जिंटा लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। एक बार फिर सनी और प्रीति की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। एक्टर ने लाहौर 1947 के बाद अपनी अपकमिंग फिल्म जट की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें- Hina Khan के सिर से 3 साल पहले उठा था पिता का साया, मुसीबतों से उबरते-उबरते अब खुद हुईं ब्रेस्ट कैंसर का शिकार

इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी कर रहे हैं। ये एक एक्शन ड्रामा मूवी होगी। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, गोपीचंद मेलिनेनी की फिल्म का नाम जट रख गया है।

एक्शन अवतार में नजर आएंगे सनी

फिल्म का नाम सनी देओल के कैरेक्टर से लिया गया है। इस फिल्म में सनी हल्की दाढ़ी और मूछों में नजर आने वाले हैं। एक्टर फिल्म में अनोखे अंदाज में नजर आएंगे। करीब सूत्र ने बताया कि फिल्म को 3 महीने के अंदर रैप किया जाएगा। सनी मास एक्शन हीरो अवतार में दिखेंगे। इस फिल्म को मैत्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म बड़े पर्दे पर 2025 के आखिरी महीने में रिलीज होगी।

इसके अलावा सनी देओल रामायण और बॉर्डर 2 में दिखाई देंगे। हाल ही में मेकर्स ने बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंट की है। फिल्म में एक्टर मेजर कुलदीप सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। बॉर्डर आज भी लोगों की फेवरेट मूवी में से एक है। ऐसे में दर्शकों को इस फिल्म के सीक्वल से काफी उम्मीद है। वहीं, रामायण में एक्टर हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited