Exclusive: Sunny Deol ने बेटे करण देओल की शादी के लिए मांगे थे प्रोड्यूसर से पैसे, लगा 2.55 करोड़ का फ्रॉड केस
Sunny Deol Fraud Case: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल पर फिल्ममेकर सौरभ गुप्ता ने फ्रॉड का केस फाइल किया है। फिल्ममेकर ने एक्टर पर 2.55 करोड़ का फ्रॉड करने के आरोप लगाए हैं। इस बीच अब फिल्ममेकर ने दावा किया है कि सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल की शादी के लिए भी 50 लाख रुपये लिए थे।
Sunny Deol Fraud Case
Sunny Deol Fraud Case: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों एक फ्रॉड केस में उलझते नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड प्रोड्यूसर सौरभ शर्मा ने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सनी देओल पर झूठ बोलने से लेकर ठगी करने के बीच आरोप लगे हैं। प्रोड्यूसर का दावा है कि एक्टर ने उनसे पहले ही एडवांस में पैसे ले लिए हालांकि फिल्म की शूटिंग बार बार टालते रहे। सनी देओल ने उनकी फिल्म करने के बजाए पोस्टर बॉयज की शूटिंग शुरू कर दी सिर्फ इतना ही नहीं गदर 2 के हिट होने के बाद एक्टर ने मूवी करने से भी इनकार कर दिया। इस बीच प्रोड्यूसर ने सनी देओल पर कॉन्ट्रेक्ट में भी फेर बदल करने के आरोप लगाए हैं। इस बीच अब प्रोड्यूसर दावा कर रहे हैं कि सनी देओल ने उनसे पैसे लिए थे अपने बेटे करण देओल की शादी के लिए। आइए उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।
शादी के लिए की थी 50 लाख की मांग
सौरभ ने जून के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, ‘साल 2016 में हमने फिल्म को लेकर बात की थी, उसी समय एडवांस में 1 करोड़ रुपये भी दे दिए गए थे। हालांकि तब एक्टर ने मूवी पर काम शुरू नहीं किया। जिसके बाद कई बार मैसेज करने के बाद वह हमसे मिलने के लिए तैयार हुए। तब उन्होंने कहा कि इस समय वह अपने बेटे करण की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास पर काम कर रहे हैं, जिसके बाद ही वह हमार फिल्म पर काम शुरू कर पाएंगे।'
इसके साथ ही उन्होंने बताया, 'हालांकि 2019 में सनी ने कहा कि यह कहानी काफी आउटटेडेट लग रही है तो तुम्हें नए डायरेक्टर और राइटर के साथ काम करना चाहिए। जिसके बाद हम और पैसा लगाया फिर उनके बेटे की शादी के दौरान जब हम उनसे मिले तो उन्होंने 50 लाख रुपये और ले लिए, यह कहकर कि अभी उनके बेटे की शादी है।'
बता दें कि सौरभ ने एक्टर पर टोटल 2.55 करोड़ का फ्रॉड क्रिमिनल केस भी फाइल कर दिया है। एक्टर पर लगे इन आरोपों के जवाब में सनी ने अभी कोई जवाब नहीं दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Bigg Boss 18: रजत दलाल की हार पर एल्विश यादव ने खोली मेकर्स की पोल, वीडियो देख लोग बोले- तुम रोते रहो...
आशिकी 3 के लिए कार्तिक आर्यन ने बढ़ाए बाल, लंबी की ढाढ़ी, न्यू लुक देख फैंस हुए बेचैन
सैफ अली खान का घर में स्वागत करने लौटी करीना कपूर, चार दिन बाद बहन के घर से आई वापिस
Chhaava Motion Poster: विक्की कौशल की अंगार भरी आंखें देख खुद को नहीं रोक पायी कैटरीना कैफ, इंस्टाग्राम दिया खास रिएक्शन
पंजाब में बैन हुई 'इमरजेंसी' पर Kangana Ranaut का छलका दर्द, बोलीं 'मैं आप लोगों से केवल...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited