Border 2: देश की सरहद पर खून की होली खेलेंगे सनी देओल-वरुण धवन, हो गया फिल्म का शुभारंभ

Border 2 Shooting Start: फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म निर्माता जेपी दत्ता, भूषण कुमार और निधि दत्ता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए कलाकारों की टोली एक साथ आ गई है। सनी देओल, वरुण धवन , दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टार फिल्म से जुड़ी सारी अपडेट यहां देखें

Border 2 Shooting Start

Border 2 Shooting Start

Border 2 Shooting Start: हिन्दी सिनेमा की बड़ी हिट फिल्म बॉर्डर के पार्ट 2 को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो गई है। बॉर्डर 2 की टीम ने सनी देओल स्टार इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है। फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की गई है और बताया है कि बॉर्डर 2 पर काम की शुरुआत हो चुकी है। इसे शेयर कर मेकर्स ने फैंस की खुशी को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है, फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह किसी डोज से कम नहीं है।

बॉर्डर 2 की शूटिंग हुई शुरू

सनी देओल( Sunny Deol) , वरुण धवन( Varun Dhawan) , दिलजीत दोसांझ( Diljit Dosanjh) और अहान शेट्टी( Ahan Shetty) की फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म निर्माता जेपी दत्ता, भूषण कुमार और निधि दत्ता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए कलाकारों की टोली एक साथ आ गई है। निर्माताओं ने क्लैपबोर्ड के साथ फिल्म के सेट से पहली तस्वीर साझा की। शेयर करते हुए लिखा है बॉर्डर 2 के लिए कैमरे चल रहे हैं। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ, यह अनुराग सिंह निर्देशित, सिनेमाई दिग्गज भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित, पहले कभी नहीं देखी गई एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति का वादा करती है। अपने कैलेंडर पर निशान लगाएं #बॉर्डर 2, 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में उतरेगी।

बताते चले कि साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर ने थिएटर में कमाई के झंडे गाड़ दिए थे। देशभक्ति के जुनून से भरी इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना स्टार नजर आए थे। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 64 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब बॉर्डर 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है जो थिएटर में पहले जैसा ही धमाल करती नजर आ सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited