Sunny Deol ने मचा दी गदर! बेटे के रोके पर डांस का VIDEO देख लोग लेने लगे मजे- इससे अच्छा तो हैंडपंप पकड़ा देते
Sunny Deol's Dance Video: सोशल मीडिया पर जैसे ही उनका यह वीडियो लोगों ने देखा तो वे इसे बेहद क्यूट बताने लगे। चूंकि, आम तौर पर सनी पाजी इस तरह डांस करते हुए नहीं नजर आते हैं, इसलिए लोगों को उनका यह मूमेंट बेहद खास और आकर्षक नजर आया। बहुत सारे लोगों ने कहा कि वे लंबे समय से सनी के डांस के फैन रहे हैं।
बेटे करण की रोका सेरेमनी में डांस करते हुए पापा सनी देओल। (वीडियो स्क्रीनग्रैब)
Sunny Deol's Dance Video: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सनी देओल अपनी माचो और रफ एंड टफ इमेज के लिए जाने जाते हैं। डांस जैसी चीजें वह कम ही करते हुए दिखाई दिए हैं। हालांकि, मंगलवार (13 जून, 2023) को उनके डांस से जुड़ा एक ताजा वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें वह एक पार्टी में मस्ती में थिरकते हुए दिख रहे थे।
दरअसल, यह कार्यक्रम उनके बेटे की रोका सेरेमनी से जुड़ा हुआ था। पार्टी में फुल ब्लैक ड्रेस में उनके साथ धर्मेंद्र के हमशक्ल भी थे, जो डांस कर रहे थे। फंक्शन के बीच सनी कभी गर्दन हिलाकर मस्ती करते हुए नजर आए तो कभी हाथ उठाकर झूमते और ताली बजाते दिखे।
सोशल मीडिया पर जैसे ही उनका यह वीडियो लोगों ने देखा तो वे इसे बेहद क्यूट बताने लगे। चूंकि, आम तौर पर सनी पाजी इस तरह डांस करते हुए नहीं नजर आते हैं, इसलिए लोगों को उनका यह मूमेंट बेहद खास और आकर्षक नजर आया।
वैसे, कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने इस पर उनकी चुटकी ली और कहा कि आज भी सनी पाजी के लिए डांस बेहद कठिन चीज है...इससे अच्छा तो उनके सामने हैंडपंप रख दिया जाता।
sunny deol dance video reactions
एक यूजर ने कहा कि अगर वह यारा ओ यारा...गाने पर जैमिंग करते तब उन्हें देखकर बहुत मजा आता। दूसरे अकाउंट से कहा गया कि ढेर सारे साल बीत गए, मगर उनकी फिल्में आज भी आयकॉनिक लगती हैं। इस बीच, एक और यूजर ने कहा कि जिन लोगों से डांस करते नहीं बनता है, उन्हें ही यह डांस अच्छा लगता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited