Sunny Deol ने मचा दी गदर! बेटे के रोके पर डांस का VIDEO देख लोग लेने लगे मजे- इससे अच्छा तो हैंडपंप पकड़ा देते

Sunny Deol's Dance Video: सोशल मीडिया पर जैसे ही उनका यह वीडियो लोगों ने देखा तो वे इसे बेहद क्यूट बताने लगे। चूंकि, आम तौर पर सनी पाजी इस तरह डांस करते हुए नहीं नजर आते हैं, इसलिए लोगों को उनका यह मूमेंट बेहद खास और आकर्षक नजर आया। बहुत सारे लोगों ने कहा कि वे लंबे समय से सनी के डांस के फैन रहे हैं।

बेटे करण की रोका सेरेमनी में डांस करते हुए पापा सनी देओल। (वीडियो स्क्रीनग्रैब)

Sunny Deol's Dance Video: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सनी देओल अपनी माचो और रफ एंड टफ इमेज के लिए जाने जाते हैं। डांस जैसी चीजें वह कम ही करते हुए दिखाई दिए हैं। हालांकि, मंगलवार (13 जून, 2023) को उनके डांस से जुड़ा एक ताजा वीडियो खूब वायरल हुआ, जिसमें वह एक पार्टी में मस्ती में थिरकते हुए दिख रहे थे।

दरअसल, यह कार्यक्रम उनके बेटे की रोका सेरेमनी से जुड़ा हुआ था। पार्टी में फुल ब्लैक ड्रेस में उनके साथ धर्मेंद्र के हमशक्ल भी थे, जो डांस कर रहे थे। फंक्शन के बीच सनी कभी गर्दन हिलाकर मस्ती करते हुए नजर आए तो कभी हाथ उठाकर झूमते और ताली बजाते दिखे।

End Of Feed