Gadar 2 के रिलीज होते ही सौतेली बहन ईशा देओल का आया कमेंट, सनी देओल को टैग कर कही दिल की बात

Esha Deol Pens Heartfelt Note For Sunny Deol Gadar 2: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल की 'गदर 2' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फैंस के बीच तो 'गदर 2' की एक्साइटमेंट थी ही। वहीं अब ईशा देओल ने भी सनी देओल की मूवी को लेकर रिएक्शन दिया है।

gadar 2 esha deol

gadar 2 esha deol

Esha Deol Pens Heartfelt Note For Sunny Deol Gadar 2: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल ने 'गदर 2' (Gadar 2) के जरिए बड़े पर्दे पर धांसू एंट्री मारी है। सनी देओल (Sunny Deol) की 'गदर 2' को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट थी। खास बात तो यह है कि मूवी को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। वहीं हाल ही में सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल ने भी 'गदर 2' (Gadar 2) को लेकर अपना रिएक्शन साझा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'गदर 2' से जुड़ा पोस्टर साझा किया, साथ ही सनी देओल को टैग करते हुए अपनी दिल की बात भी लिखी।

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Occupancy Report Day 1: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने उड़ाया बॉक्स ऑफिस पर गर्दा

ईशा देओल (Esha Deol) की इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह भी अपने भाई सनी देओल (Sunny Deol) की 'गदर 2' (Gadar 2) देखने पहुंची थीं। उन्होंने 'गदर 2' का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "चलो आज शेर की दहाड़ सुनते हैं और इस दहाड़ को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं।" बता दें कि ईशा देओल ने सनी देओल की 'गदर 2' के पोस्टर और ट्रेलर पर भी अपना रिएक्शन दिया था।

सिनेमा घरों में छा रही है सनी देओल की 'गदर 2'

रिलीज के बाद से ही सनी देओल (Sunny Deol) की 'गदर 2' (Gadar 2) सिनेमाघरों में छाई हुई है। फिल्म को लेकर दर्शक भी जबरदस्त प्रक्रिया दे रहे हैं। लोगों ने सनी देओल की फिल्म को 'ब्लॉकबस्टर' तक का टैग दिया है। बता दें कि 'गदर 2' की एडवांस बुकिंग जोरों-शोरों पर हो रही थी, जिसे लेकर माना जा रहा था कि फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करेगी।

हाईएस्ट ओपनर मूवी बनेगी 'गदर 2'

सनी देओल (Sunny Deol) की मूवी 'गदर 2' (Gadar 2) को लेकर अनुपमान लग रहे हैं कि मूवी धमाकेदार ओपनिंग करने वाली है। 'गदर 2' 'पठान' के बाद दूसरी हाईएस्ट ओपनर साबित हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author

    मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited