Sunny Deol पर लगा धोखाधड़ी और झूठ बोलने का आरोप, गदर 2 के हिट होते ही तोड़ा इस फिल्ममेकर का विश्वास!
Sunny Deol Accused for Cheating: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अब एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। फिल्ममेकर सौरभ गुप्ता ने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगा दिए हैं। सनी देओल पर चीटिंग से लेकर झूठ बोलने के भी आरोप लग रहे हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
Sunny Deol Accused for Cheating
Sunny Deol Accused for Cheating: बॉलीवुड स्टार सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका ही मचा दिया था। जिसके बाद से ही एक्टर सनी देओल का इंडस्ट्री में खोया हुआ रुतबा अब वापस आ गया है। इस बीच एक्टर ने कई बड़ी फिल्में भी साइन कर ली हैं। हालांकि अब एक्टर एक बड़ी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्ममेकर सौरभ गुप्ता ने उनपर कई गंभीर आरोप लगा दिए हैं। सनी देओल पर चीटिंग से लेकर झूठ बोलने के भी आरोप लग रहे हैं। यह खबर कई यूजर्स के लिए हैरान कर देने वाली है।
यह भी पढ़ें- Katrina Kaif की प्रेग्नेंसी पर लगी मुहर? छिपकर VIDEO बना रहे फैन को देख विक्की कौशल को अपनी ओर खींचती दिखीं कैटरीना
फिल्ममेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के सामने सनी देओल पर ये गंभीर आरोप लगाए हैं। फिल्ममेकर का कहना है कि एक्टर ने फिल्म करने के लिए उनसे पैसे तो ले लिए पर बात में इसे करने से इनकार कर दिया।आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
सनी देओल पर फिल्ममेकर ने लगाए ये आरोप
सौरव गुप्ता ने सनी देओल पर आरोप लगाते हुए कहा, 'साल 2016 में सनी ने फिल्म साइन की थी, जिसमें उनकी फीस 4 करोड़ रुपए थी। हमने 1 करोड़ रुपए एडवांस में ही दे दिए थे। हालांकि हमारी फिल्म शुरू करने से पहले उन्होंने पोस्टर बॉयज की शूटिंग शुरू कर दी।'
इसी के साथ ही सौरभ का कहना है कि गदर 2 के हिट होने के बाद उन्होंने अपना बात से मुंह कर लिया और फिल्म करने से इनकार कर दिया। इसी के साथ ही सनी ने कॉन्ट्रैक्ट को भी अपनी हिसाब से बदल लिया और साइनिंग अमाउंट 4 करोड़ से बढ़ाकर 8 करोड़ कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited