Border 2 के लिए मेकर्स ने कसी कमर, सनी पाजी की फिल्म की कहानी से उठा पर्दा

Border 2 Update : अब खबर सामने आ रही हैं कि बॉर्डर 2 पर काम चल रहा है और इसे कोई और नहीं बल्कि जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता द्वारा लिखित और निर्मित किया जाएगा। फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है और बताया जा रहा है कि बॉर्डर 2 की कहानी हटकर होने वाली है।

Border 2 Update

Border 2 Update

Border 2 Update : सनी देओल( Sunny Deol ) - जैकी श्रॉफ( Jackie Shroff) और सुनील शेट्टी ( Suniel Shetty) की हिट मूवी बॉर्डर का सीक्वल जल्द ही बनने जा रहा है। जेपी दत्ता( J.P Dutta) निर्देशित मूवी को फैंस का भरपूर प्यार मिला था और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। कई दिनों से बॉलीवुड गलियारों में खबरें तेज थी की बॉर्डर 2 जल्द ही बनने जा रही है हालांकि इस खबर पर मेकर्स ने कोई पुष्टि नहीं दी थी। फिल्म को लेकर अब एक और अपडेट सामने आया है जिसमें बॉर्डर 2( Border 2) से जुड़ी कहानी का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म का पार्ट 2 नहीं होगा बल्कि एक अलग कहानी होगी।

अब खबर सामने आ रही हैं कि बॉर्डर 2 पर काम चल रहा है और इसे कोई और नहीं बल्कि जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता द्वारा लिखित और निर्मित किया जाएगा। शुरुआत में यह माना गया था कि यह फिल्म 1997 की क्लासिक का सीक्वल होगी लेकिन सूत्रों के मुताबिक, ऐसा नहीं है फिल्म की कहानी कुछ और होगी। एक सूत्र ने बताया कि किया, “बॉर्डर 2 सीक्वल नहीं बनने जा रहा है, बल्कि यह एक ऐसी कहानी है जो बॉर्डर की घटनाओं की उसी रात घटित हुई थी। लोंगेवाला की लड़ाई न केवल हमारी भारतीय सेना द्वारा लड़ी गई थी, बल्कि इसमें नौसेना और वायु सेना भी शामिल थी और बॉर्डर 2 की कहानी इंडियन फोर्स के तीनों अंगों की कहानी को दिखाने वाली है। लोंगेवाला की लड़ाई में कैसे वायु सेना, नौसेना और थल सेना ने अपनी भूमिका निभाई थी वो सब इस फिल्म में दिखाया जा सकता है। फिल्म की कहानी पर अभी काम चल रहा है और इस पर अभी आधिकारिक घोषणा आनी बाकी है।

बता दें कि टीम बॉर्डर कई निर्देशकों के साथ बातचीत कर रही है । निर्माता बॉर्डर 2 को भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं जिसमें देश के बेहतरीन तकनीशियन क्रू में शामिल होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited