Sunny Deol की 'लाहौर 1947' नहीं देगी गणतंत्र दिवस पर अगले साल दस्तक, इस एक्शन फिल्म को रिलीज करेंगे मेकर्स

सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों पर काम कर रहे हैं। उनके पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इस लिस्ट में 'जट्ट', 'लाहौर 1947', 'रामायण' और 'बॉर्डर 2' जैसी बिग बजट फिल्मों का नाम शामिल है। आइए जानते हैं सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी जट्ट और लाहौर 1947?

Sunny Deol

Sunny Deol (Credit Pic: instagram)

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म ने सनी के करियर को फिर से ट्रैक पर ला दिया। एक्टर के पास कई बिग बजट फिल्में पाइपलाइन में हैं। इस लिस्ट में 'जट्ट', 'लाहौर 1947', 'रामायण' और 'बॉर्डर 2' का नाम शामिल है। फैंस को एक्टर की अपकमिंग फिल्मों के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। गदर 2 के रिलीज के कुछ समय बाद ही एक्टक की लाहौर 1947 की अनाउंसमेंट हो चुकी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव हुआ है। ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में अचानक बिगड़ी एलिस कौशिक की तबीयत, अविनाश के चक्कर में आया पैनिक अटैक

सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, सनी देओल गणतंत्र दिवस के वीकेंड पर गोपिचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी 'जट्ट' को रिलीज करेंगे। मेकर्स जल्द इस फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करने वाले हैं। एक्टर को लगता है कि उनकी एक्शन पैक फिल्म के लिए ये समय सबसे सही रहेगा। फिल्म के टाइटल से मिला हुआ उनका रोल भी है। दर्शक सनी को अनोखे अंदाज में देखेंगे। सूत्र ने आगे बताया, जट्ट में देशभक्ति का भाव देखने को मिलेगा। ऑडियंस फिल्म से जुड़े विजुअल को देखकर हैरान हो जाएगी। ये एक बिग बजट एक्शन-एंटरटेनमेंट फिल्म है जिसमें काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा। ये सनी के करियर की बेस्ट फिल्मों मे से एक होने वाली है।

लाहौर 1947 को लेकर आया बड़ा अपडेट

मेकर्स सनी को इस नए अवतार में दर्शकों के सामने पेश करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। लाहौर 1947 के बारे में बात करते हुए सूत्र ने कहा, ये फिल्म मार्च से जून के बीच में पर्दे पर रिलीज हो सकती है। अभी फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है जिसे सुपरवाइज निर्देशक राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। मेकर्स फिल्म के विजुअल में कोई कमी नहीं चाहते हैं। मेकर्स लाहौर 1947 के फर्स्ट एडिट को लॉक करने के बाद रिलीज डेट का ऐलान करेंगे। लाहौर 1947 के अलावा आमिर की सितारे जमीन पर के पोस्ट प्रोडक्शन पर भी काम चल रहा है। इस फिल्म में आमिर खान बतौर लीड नजर आने वाले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited