Abbas-Mustan संग बनेगी अब Sunny Deol की जोड़ी !! ऑफर हुई धांसू एक्शन-थ्रिलर
Sunny Deol Next with Abbas Mustan: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक 'गदर 2' (Gadar 2) की सफलता के बाद सनी देओल को कई फिल्में ऑफर हो रही हैं। बताया जा रहा है कि सनी देओल (Sunny Deol) को जाने-माने डायरेक्टर अब्बास-मस्तान (Abbas Mustan) की एक एक्शन थ्रिलर ऑफर हुई है।
Sunny Deol and Abbas Mustan
Sunny Deol Next with Abbas Mustan: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) के ब्लॉकबस्टर होने के बाद इंडस्ट्री के बड़े-बड़े डायरेक्टर्स अभिनेता के साथ काम करने के लिए बेकरार हैं। इस समय सनी देओल को कई प्रोजेक्ट्स ऑफर हो रहे हैं। अब जो लेटेस्ट रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक सनी देओल को इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर अब्बास-मस्तान (Abbas Mustan) की बड़ी फिल्म ऑफर हुई है। यह एक एक्शन थ्रिलर होगी, जिसमें सनी देओल को लीड रोल में देखा जाएगा।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल ने हाल ही में एक बिग-बजट फिल्म साइन की ई। इस फिल्म को अब्बास-मस्तान डायरेक्ट करेंगे। फिल्म को प्रोड्यूस करने का जिम्मा विशाल राणा ने उठाया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग सनी देओल राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'लाहौर: 1947' को पूरा करने के बाद शुरू करेंगे। इस एक्शन थ्रिलर को बड़े स्तर पर शूट किया जाएगा। फिल्म इस समय प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और इसे अगले साल शुरू कर दिया जाएगा। सनी देओल के अलावा फिल्म की बाकी स्टारकास्ट भी मेकर्स जल्द ही फाइनल कर देंगे।
बता दें यह पहली बार होगा जब अब्बास मस्तान को सनी देओल के साथ काम करते हुए देखा जाएगा। हालांकि डायरेक्टर्स की जोड़ी बॉबी देओल के साथ पहले काम कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल के पास इस समय राजकुमार संतोषी की 'लाहौर: 1947' भी है। इस फिल्म को आमिर खान के बैनर तले बनाया जाएगा। फिल्म अगले साल रिलीज की जा सकती है। इसके अलावा सनी देओल के पास नितेश तिवारी की 'रामायण' भी है। इस फिल्म में उन्हें भगवान हनुमान के रोल में देखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited