'Gadar 2' की अपार सफलता पर Sunny Deol ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'लोग मुझे इस तरह की फिल्मों में...'
Sunny Deol on Gadar 2 Success: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने फिल्म 'गदर 2' की सफलता पर अपना रिएक्शन देते कहा कि लोग उन्हें इस तरह की फिल्मों में देखना चाहते हैं।
Sunny Deol's Gadar 2
Sunny Deol on Gadar 2 Success: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में से एक सनी देओल (Sunny Deol) की इस साल 11 अगस्त को 'गदर 2' (Gadar 2) रिलीज हुई थी। निर्माताओं को उम्मीद नहीं थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी तगड़ी कमाई करने में सफल रहेगी। अनिल शर्मा ने लगभग 22 सालों के बाद फिल्म 'गदर' के सीक्वल को सनी देओल के साथ बनाया था। सिनेमाघरों में रिलीज होते ही इस फिल्म को ऑडियंस ने खूब पसंद किया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। ऐसे में अब सनी देओल ने 'गदर 2' की सफलता पर अपना रिएक्शन दिया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सनी देओल ने 'गदर 2' की सफलता को बताया कि लंबे समय के बाद उनके करियर में उन्हें इतनी बड़ी सफलता मिली। सनी देओल को यह भी लगता है लोग उन्हें इस तरह की फिल्मों में देखना पसंद करते हैं। सनी देओल ने बताया कि जब फ्रेंचाइजी की पहली किस्त 'गदर: एक प्रेम कथा' आई थी, तब वो अपने स्टारडम के चरम पर थे। 'गदर 2' रिलीज होने से पहले उन्होंने काफी डाउनफॉल देखा था। वो इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव नहीं थे। इस पीरियड ड्रामा की सक्सेस के बाद उनका करियर एक बार फिर पटरी पर आ गया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल अब 'गदर 2' के बाद जल्द ही राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में दिखाई देंगे, जिसका टाइटल 'लाहौर 1948' है। इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। यह पहली बार जब सनी देओल और आमिर खान ने किसी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited