Gadar 2 vs OMG 2: बॉक्स ऑफिस क्लैश पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'उस समय भी लोग लगान की साइड..'

Gadar 2 and OMG 2 box office clash: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2, अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 के साथ क्लैश करने वाली है। यह साल का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश साबित होने वाला है। इसपर हाल ही में सनी देओल ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है, उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

OMG 2 vs Gadar 2 box office clash

Sunny Deol on Gadar 2 vs OMG 2 Box Office Clash: इस साल की दो सबसे बड़ी फिल्में गदर 2 (Gadar 2) और OMG 2 एक ही दिन 11 अगस्त 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 को लेकर फैंस का दमदार क्रेज देखने को मिल रहा है, वहीं अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी स्टारर ओएमजी 2 फिलहान गदर 2 से पीछे नजर आ रही है। एडवांस बुकिंग के मामले में भी गदर 2, अक्षय कुमार की फिल्म से काफी आगे दिख रही है। अब ओएमजी 2 के साथ साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर सनी देओल ने चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने इस बॉक्स ऑफिस क्लैश की तुलना, गदर के साथ हुए लगान के बॉक्स ऑफिस क्लैश से कर दी है। आइए सनी पाजी के बयान पर एक नजर डालते हैं।

‘तब भी लोगों ने लगान को चुना था’

सनी देओल अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर बीते काफी समय से प्रमोशन कर रहे है, इस बीच हाल ही में आज तक को दिए एक इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया कि जब गदर रिलीज हुई थी, तब भी लोगों ने लगान को चुना था, हालांकि मैं मानता हूं कि लगान एक अच्छी फिल्म है।’ लगान के मुकाबले गदर ने काफी अच्छी कमाई की थी और ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, अभी तक गदर 2 के 30 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके है। जिस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को दमदार ओपनिंग मिलने वाली है।

End Of Feed