'Animal' में बॉबी देओल की एक्टिंग देख मंत्रमुग्ध हो गए थे Sunny Deol, तारीफ करते हुए बोले, 'उसने सारी लाइमलाइट...'
Sunny Deol on Bobby Deol Performance in Animal: हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने भाई बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' में निभाए गए किरदार की तारीफ की। उन्होंने बताया कि भाई बॉबी देओल (Bobby Deol) ने पूरी लाइमलाइट लूट ली थी।
Sunny Deol on Bobby Deol Performance in Animal: साल 2023 में संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' (Animal) रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर का बेहद इंटेंस लुक देखने को मिला था। रणबीर कपूर के साथ-साथ 'एनिमल' में बॉबी देओल को विलेन के रोल में देख दर्शक हैरान रह गए थे। इस मूवी में बॉबी देओल का ज्यादा बड़ा रोल नहीं था लेकिन लोगों को उनका किरदार बहुत पसंद आया था। 'एनिमल' को रिलीज हुए लगभग एक साल हो गया है और अब सनी देओल (Sunny Deol) ने भी फिल्म में भाई बॉबी देओल (Bobby Deol) की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनसे सारी लाइमलाइट लूट ली थी।
सनी देओल हाल ही में स्क्रीन के थर्ड एडिशन में शामिल होते हुए देखा गया था और इस दौरान उन्होंने अपनी फैमिली के बारे में खुलकर बात की। सनी पाजी ने बताया कि उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल की सक्सेस मूवीज से प्रेरणा ली है। इस दौरान सनी पाजी ने भाई बॉबी देओल की जमकर तारीफ की है। फिल्म 'एनिमल' के बार में बात करते हुए सनी देओल ने कहा कि बॉबी देओल ने अबरार का किरदार निभाया था और उन्होंने पूरी लाइमलाइट लूट ली थी। सनी देओल ने यह भी कहा कि वो एक हीरो हैं और विलेन की भूमिका नहीं निभा सकते।
सनी देओल ने इस दौरान यह भी कन्फर्म करते हुए बताया कि वो नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'रामायण पार्ट 1' में राम भक्त हनुमान की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। फिल्म में रणबीर कपूर को भगवान राम और सई पल्लवी को माता सीता के रोल में देखा जाएगा। दूसरी ओर बॉबी देओल को हालिया रिलीज हुई मूवी 'कंगुवा' में देखा गया है। इस मूवी में भी बॉबी देओल ने विलेन का ही रोल निभाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited