Jaat Poster: आंधी उड़ाते हुए इस दिन आ रहा है 'जाट', सनी देओल के स्टाइल को देख सीटी बजाने पर मजबूर हुए फैंस

Jaat Poster: शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर जाट( Jaat) फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सनी देओल ने फैंस को खुश कर दिया। कंधे पर मिसाइल टांगकर जोश में चलते हुए एक्टर आंधी उड़ाते हुए आ रहे हैं। गदर 2 के बाद सनी देओल के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं उनमें से एक है 'जाट' जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Jaat Poster

Jaat Poster: बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल( Sunny Deol) का इतने सालों बाद आज भी इंडस्ट्री में बोलबाला है। एक्टर के फैंस उन्हें एक्शन सीन करते हुए देखकर पागल हो जाते हैं। गदर 2 से सनी देओल ने सिनेमाघरों पर ऐसा जादू चलाया कि लोग उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गदर 2 के बाद सनी देओल के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं उनमें से एक है 'जाट' जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है।

जाट फिल्म का पोस्टर

शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर जाट( Jaat) फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सनी देओल ने फैंस को खुश कर दिया। कंधे पर मिसाइल टांगकर जोश में चलते हुए एक्टर आंधी उड़ाते हुए आ रहे हैं। सनी देओल के चेहरे पर गुस्से की आग देखी जा सकती है और उनके पिछले धूल उड़ाता एक हेलिकॉप्टर दिखाई दे रहा है। पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा गया है '10 अप्रैल को जाट की वर्ल्ड वाइड रिलीज की जा रही है, जो हिन्दी तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।

जाट फिल्म के बारे में

End Of Feed