KWK 8: Sunny Deol ने करण जौहर के शो में निकाली शाहरुख-सलमान में कमी, अक्षय की फिल्मों पर भी कसा तंज

Sunny Deol Dislikes This Thing About Shah Rukh Khan And Salman Khan: बॉलीवुड के तारा सिंह सनी देओल अपने भाई बॉबी देओल के साथ करण जौहर के 'कॉफी विद करण 8' का हिस्सा बने। जहां उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान की अच्छाई के साथ-साथ उनकी कमियां भी जाहिर कीं।

कॉफी विद करण 8 में सनी देओल ने सलमान और शाहरुख पर की टिप्पणी

Sunny Deol Dislikes This Thing About Shah Rukh Khan And Salman Khan: बॉलीवुड के तारा सिंह सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्मों के कारण काफी चर्चा में बने हुए हैं। आए दिन सनी देओल (Sunny Deol) के खाते में नई-नई फिल्में गिर रही हैं। लेकिन इन सबसे इतर हाल ही में सनी देओल अपने छोटे भाई बॉबी देओल के साथ करण जौहर (Karan Johar) के शो 'कॉफी विद करण 8' का हिस्सा बने, जहां उन्होंने अपने साथ-साथ बॉलीवुड कलाकारों के बारे में भी बात की। उन्होंने शो पर शाहरुख खान और सलमान खान की अच्छाइयों के साथ-साथ उनकी कमियां भी निकालीं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Dunki Teaser Reaction: शाहरुख की 'डंकी' ने किया लोगों को इंप्रेस, टीजर देख बोले- 'सालार' का डूबना तय...

संबंधित खबरें

करण जौहर (Karan Johar) ने 'कॉफी विद करण 8' में रैपिट फायर राउंड के दौरान सनी देओल (Sunny Deol) से शाहरुख खान की अच्छाई और उनकी कमी जाहिर करने के लिए कहा। इसपर सनी देओल ने कहा, "मुझे ये अच्छा लगता है कि शाहरुख बहुत ही मेहनती इंसान हैं। लेकिन मुझे उनकी ये बात खराब लगती है कि उन्होंने एक्टर को एक सामान बनाकर छोड़ दिया है।" सनी देओल की इस बात पर करण जौहर भी हैरान रह गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed