धर्मेंद्र को काम ना मिलने पर बेटे Sunny Deol ने बड़े-बड़े प्रोडक्शन्स हाउसेस को ठहराया जिम्मेदार, खोल डाली बॉलीवुड की पोल
Sunny Deol on Dharmendra Didn't Get Work in Bollywood: सनी देओल (Sunny Deol) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड की पोल खोलते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं। अभिनेता यहां तक बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र को भी कई बड़े-बड़े प्रोडक्शन्स हाउसेस ने काम नहीं दिया था।
Sunny Deol on Dharmendra Didn't Get Work
Sunny Deol on Dharmendra Didn't Get Work in Bollywood: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने 8 दिसंबर के दिन पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmedra) का 89वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। धर्मेंद्रा ने अपने समय में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था। एक समय ऐसा भी था जब बॉलीवुड में धर्मेंद्र को काम मिलना धीरे-धीरे काम मिलना ही बंद हो गया था। ऐसे में अब सनी देओल (Sunny Deol) ने पिता को बॉलीवुड में काम ना देने पर कई बड़े-बड़े प्रोडक्शन्स हाउसेस को जिम्मेदार ठहराया है।
हाल ही में सनी देओल ने एक इंटरव्यू में दौरान बॉलीवुड कैम्पस को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि पिता धर्मेंद्र भी इन कैम्पस की वजह से काफी कुछ झेल चुके हैं। सनी देओल यह भी कहा कि इंडस्ट्री में ऐसे कोई लोग हैं जो एक-दूसरे की चमचागिरी करते रहते हैं। एक जाट होने की वजह से उन्हें इन चीजों से कतई डर नहीं लगता है।
सनी देओल ने बताया कि अपनी फिल्मी करियर में मध्य में पहुंचने के बाद धर्मेंद्र को कई बड़े-बड़े प्रोडक्शन्स हाउसेस ने काम देना बंद कर दिया था। कोई भी धर्मेंद्र के साथ काम करना चाह रहा था। सनी देओल ने आगे कहा, 'जब आपके अंदर टैलेंट होता है तो आपको कुछ भी प्रूफ करने की जरुरत नहीं पड़ती है। इसलिए मैंने एक प्रोड्यूस के तौर पर काम किया और कई फिल्में लेकर आया। लेकिन जब तक कोई नहीं आता तो आप कुछ नहीं कर सकते हो। आपको लड़ते ही रहना पड़ता है।'
सनी देओल को आखिरी बार फिल्म 'गदर 2' में देखा गया था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। आने वाले दिनों में सनी देओल को नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रामायण पार्ट 1' में देखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited