धर्मेंद्र को काम ना मिलने पर बेटे Sunny Deol ने बड़े-बड़े प्रोडक्शन्स हाउसेस को ठहराया जिम्मेदार, खोल डाली बॉलीवुड की पोल

Sunny Deol on Dharmendra Didn't Get Work in Bollywood: सनी देओल (Sunny Deol) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड की पोल खोलते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं। अभिनेता यहां तक बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र को भी कई बड़े-बड़े प्रोडक्शन्स हाउसेस ने काम नहीं दिया था।

Sunny Deol on Dharmendra Didn't Get Work

Sunny Deol on Dharmendra Didn't Get Work in Bollywood: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने 8 दिसंबर के दिन पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmedra) का 89वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। धर्मेंद्रा ने अपने समय में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया था। एक समय ऐसा भी था जब बॉलीवुड में धर्मेंद्र को काम मिलना धीरे-धीरे काम मिलना ही बंद हो गया था। ऐसे में अब सनी देओल (Sunny Deol) ने पिता को बॉलीवुड में काम ना देने पर कई बड़े-बड़े प्रोडक्शन्स हाउसेस को जिम्मेदार ठहराया है।

हाल ही में सनी देओल ने एक इंटरव्यू में दौरान बॉलीवुड कैम्पस को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि पिता धर्मेंद्र भी इन कैम्पस की वजह से काफी कुछ झेल चुके हैं। सनी देओल यह भी कहा कि इंडस्ट्री में ऐसे कोई लोग हैं जो एक-दूसरे की चमचागिरी करते रहते हैं। एक जाट होने की वजह से उन्हें इन चीजों से कतई डर नहीं लगता है।

सनी देओल ने बताया कि अपनी फिल्मी करियर में मध्य में पहुंचने के बाद धर्मेंद्र को कई बड़े-बड़े प्रोडक्शन्स हाउसेस ने काम देना बंद कर दिया था। कोई भी धर्मेंद्र के साथ काम करना चाह रहा था। सनी देओल ने आगे कहा, 'जब आपके अंदर टैलेंट होता है तो आपको कुछ भी प्रूफ करने की जरुरत नहीं पड़ती है। इसलिए मैंने एक प्रोड्यूस के तौर पर काम किया और कई फिल्में लेकर आया। लेकिन जब तक कोई नहीं आता तो आप कुछ नहीं कर सकते हो। आपको लड़ते ही रहना पड़ता है।'

End Of Feed