Dharmendra के लिए सनी देओल ने किया इमोशनल पोस्ट, लिखा-'पापा आई मिस यू...' परेशान हो गए फैंस

Sunny Deol is Missing Father Dharmendra: सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र को याद करते हुए उनके लिए एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की है। हालांकि इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस चिंतित हो गए। इस बीच बॉबी देओल और ईशा देओल ने भी सनी देओल की इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है।

Sunny Deol Misses Dharmendra in a post

Sunny Deol Misses Dharmendra in a post

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Sunny Deol is Missing Father Dharmendra: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी खास चीजें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में, गदर 2 स्टार ने अपने पिता और सुपरस्टार धर्मेंद्र की कुछ फोटोज शेयर की हैं। एक्टर अपने पिता को मिस कर रहे हैं। हालांकि इस पोस्ट को देखकर सनी देओल और धर्मेंद्र के फैंस परेशान हो रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं सनी देओल की इस प्यारी सी पोस्ट पर भाई बॉबी देओल और सौतेली बहन ईशा देओल ने पोस्ट पर प्यार बरसाया है। यह भी पढ़ें- I Want to talk: Abhishek Bachchan की नई फिल्म की पोस्टर देख फैंस ने दिए अटपटे रिएक्शन, बोले- 'ऐश्वर्या से बात कर लो..'

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता और धर्मेंद्र को लेकर पहले भी कई फोटोज शेयर की हैं, हालांकि यह पोस्ट फैंस को परेशान कर रही है। इस फोटो में चेक शर्ट के साथ एक ब्लू कलर की डगरी भी पहने दिख रहे हैं। वहीं वह क्लासिक टोपी पहने नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पापा मिसिंग यू' और उसके बाद कई लाल दिल वाले इमोजी भी शेयर किए हैं।

बॉबी देओल और ईशा देओल ने भी किया रिएक्ट

एक यूजर ने इस सोशल मीडिया पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए सनी देओल से पूछा, 'सब कुछ ठीक है वीरजी ?? बाबाजी तंदुरुस्ती दे वाहेगुरु जी' और एक फैन ने यह भी पूछा, 'मिस यू कियू लिखा है सनी सर ने।' वहीं बॉबी देओल और ईशा देओल दोनों ने ही इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं। सोशल मीडिया पर सनी देओल की ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है। फैंस लगातार उनकी तबीयत से जुड़ी जानकारी सनी देओल से पूछ रहे हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कोई अपडेट शेयर नहीं किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited