Sunny Deol ने 'बॉर्डर 2' के लिए वसूली मोटी रकम, चुकाने में छूट जाएंगे मेकर्स के पसीने

Sunny Deol Fees for Border 2: बॉलीवुड के तारा सिंह यानी सनी देओल ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक्टर जल्द ही फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने अच्छी खासी मोटी रकम भी वसूली है।

'बॉर्डर 2' के लिए सनी देओल ने वसूली मोटी रकम

Sunny Deol Fees for Border 2: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सनी देओल (Sunny Deol) की 'गदर 2' ने मानो उनकी किस्मत खोल दी हो। इस मूवी के हिट होते ही सनी देओल के पास फिल्मों की कतार लग गई है। खास बात तो यह है कि सनी देओल 'गदर 2' के बाद अब 'बॉर्डर 2' (Border 2) लेकर दर्शकों के बीच दस्तक देने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग भी वह जल्द ही शुरू करेंगे। खास बात तो यह है कि सनी देओल ने इस मूवी के लिए मोटी रकम भी वसूली है।

'बॉर्डर 2' (Border 2) से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक, सनी देओल (Sunny Deol) ने फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस वसूली है। इस बारे में बात करते हुए सनी देओल ने कहा, "सनी देओल ने फिल्म के लइए 50 करोड़ रुपये फीस तो वसूली ही है। साथ ही उन्होंने एक बैकएंड प्लान भी बनाया हुआ है, जिसके तहत वह प्रोड्यूसर्स के साथ कुछ प्रोफिट साझा करेंगे। सनी देओल इस चीज के लायक भी हैं, क्योंकि बॉर्डर मूवी में उनकी मौजूदगी फिल्म को नई ऊंचाई पर ले जाएगी और खुद प्रोड्यूसर भी इस डील के साथ खुश हैं।"

End of Article
आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें

Follow Us:
End Of Feed