Karan Deol की शादी से खुश नहीं हैं सनी देओल की पत्नी? यूजर्स बोले- 'जब पति चीट कर रहा हो..'

Sunny Deol Wife Pooja Deol at Karan Deol Wedding: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल ने 17 जून 2023 को दृशा आचार्य संग शादी रचा ली है, जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सनी देओल की पत्नी इस शादी से खुश नहीं हैं।

Sunny Deol Wife Pooja Deol

Sunny Deol Wife Pooja Deol at Karan Deol Wedding: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से 17 जून 2023 को शादी रचा ली है, जिसके बाद 18 जून के दिन कई दोनों के लिए रिसेप्शन पार्टी भी देओल परिवार ने आयोजित की थी। अब सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सनी देओल की पत्नी इस शादी से खुश नहीं हैं। दरअसल शादी की ज्यादातर रस्मों में सनी देओल की पत्नी पूजा नजर नहीं आ रही हैं, रिसेप्शन में भी सनी पाजी ने अकेले ही एंट्री ली थी। शादी के बाकी फंक्शन में जहां बॉबी देओल अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे थे, वहीं सनी पाजी की पत्नी पूजा उनके साथ नहीं मौजूद थी। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पूजा और सनी की शादी में यकीनन कुछ अनबन चल रही है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- Karan Deol-Drishya Acharya पर सौतेली बुआ ईशा देओल ने बरसाया प्यार, शादी से गायब रहकर भी दी बधाई

संबंधित खबरें

शादी से नाखुश हैं सनी पाजी की पत्नी?

संबंधित खबरें
End Of Feed