Bigg Boss OTT 2 से Sunny Leone को मिलेगा जीवनदान? Salman Khan के शो में आएंगी नजर, जानिए क्या हो सकता है 'रोल'
Bigg Boss OTT 2 Latest Update: लियोनी ने साल 2011 में बिग बॉस सीजन 5 में एंट्री ली थी, जहां घर के भीतर उनकी एक्टिंग, डांस मूव्स और कहानी ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि वह इस शो में किस रूप में नजर आएंगी।

सनी लियोनी पहले पॉर्न इंडस्ट्री में थीं, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। (फाइलः आईएएनएस)
लियोनी ने साल 2011 में बिग बॉस सीजन 5 में एंट्री ली थी, जहां घर के भीतर उनकी एक्टिंग, डांस मूव्स और कहानी ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि वह इस शो में किस रूप में नजर आएंगी। चर्चाओं का बाजार गर्म और इस बीच ऐसा कहा जा रहा है कि क्या वह 13वें सरप्राइज (कंटेस्टेंट) के तौर पर एंट्री लेंगी या फिर वह सलमान खान के साथ इस शो को होस्ट करेंगी?
13 मई, 1981 को जन्मी सनी लियोनी (फिलहाल 42 साल) का असल नाम करणजीत कौर वोहरा है। सनी लियोनी उनका स्टेज नेम है और वह कैनेडियन-इंडियन-अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडल हैं। वह कनाडा में एक भारतीय सिख परिवार में पैदा हुई थीं। बॉलीवुड में आने से पहले वह पॉर्न इंडस्ट्री में थीं। 2011 में उनकी शादी डेनियल वेबर से हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं।
साल 2019 में मोतीचूर चकनाचूर वह आखिरी फिल्म थी, जिसमें वह नजर आई थीं, जबकि साल 2012 में उन्होंने जिस्म 2 के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था और इस फिल्म को पूजा भट्ट ने प्रड्यूस किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

सिकंदर का ट्रेलर देखने के लिए इसलिए राजी हुए थे सलीम खान, सलमान खान का गर्व से फूल गया सीना

Anupama के इस कलाकार को दी गई शो छोड़ने की धमकी, कहा 'एक महिला मुझे बार-बार...'

EXCLUSIVE: सिकंदर में कास्ट करने से पहले रश्मिका को बिल्कुल नहीं जानते थे सलमान खान, इंस्टाग्राम पर देखी थी रील

ऋतिक रोशन ने बेटे रेहान के 19 वें बर्थडे पर लिखा स्पेशल नोट, एक्स वाइफ सुजैन ने यूं किया रिएक्ट

Asim Riaz और Rajat Dalal के बीच स्टेज पर हुई हाथापाई, झगड़ा बढ़ता देख शिखर धवन ने किया बीच-बचाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited