Sunny Leone को मिली Dabangg 4, सलमान खान ने 'बिग बॉस 16' में दी बड़ी हिंट!

Sunny Leone will part of dabangg 4: बिग बॉस में घरवालों से मिलने के बाद सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी सीधा सलमान खान के पास पहुंचे। इसी दौरान अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म दबंग 4 (Dabangg 4) को लेकर चर्चा की गई। ब

sunny leone and salman khan

Dabangg 4 Cast Update: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर में काफी कुछ चल रहा है। लगातार कंटेस्टेंट्स के बीच ढेर सारे ड्रामे हो रहे हैं। वहीं घर में 42वां दिन काफी खास रहा। बिग बॉस-16 में इस वीकेंड सनी लियोनी और अर्जुन बिजलानी अपने नए शो को प्रमोट करने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने एक-एक करके घर के सभी सदस्यों से बात की और उनके साथ मस्ती भरे पल भी गुजारे। इतना ही नहीं दोनों ने कुछ गेम खिलवाकर कंटेस्टेंट्स से सच भी उगलवाने की कोशिश की। इस दौरान सनी लियोनी ने भरी महफिल में एमसी स्टेन की पोल भी खोली और इसके बाद गोरी नागोरी को काफी हद तक वह सारी बातें क्लियर हुईं, जो उनकी पीठ पीछे की जा रही थी।

बिग बॉस में घरवालों से मिलने के बाद सनी और अर्जुन सीधा सलमान खान के पास पहुंचे और इसी दौरान अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म दबंग 4 (Dabangg 4) को लेकर चर्चा की गई। बिग बॉस 16 के स्टेज पर सलमान खान ने अर्जुन बिजलानी और सनी लियोनी ने जमकर धमाल मचाया। इसी दौरान अर्जुन बिजलानी ने सलमान के सामने फैन का सवाल किया कि क्या सलमान खान, दबंग 4 में सनी लियोनी को लेंगे?

इसी के साथ लेटर में यह फरमाइश भी की गई थी कि सलमान खान नेशनल टीवी पर सनी लियोनी के साथ मुन्नी बदनाम गाने पर डांस करें। सलमान खान ने सनी लियोनी के साथ डांस किया और अब हर जगह यही चर्चा हो रही है कि क्या वाकई में सनी दबंग 4 में नजर आने वाली हैं?

End Of Feed