Sushant Singh Rajput Death Case: क्यों हो रही है सुशांत के केस में देरी? CBI ने बताया आखिर कहां फंसा है पेच

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 3 साल हो गए है। एक्टर का परिवार और फैंस न्याय का इंतजार कर रहे हैं। सीबीआई ने बताया कि आखिर क्यों सुशांत के केस में देरी हो रही है। सीबीआई ने बताया कि फेसबुक और गूगल ने उन्हें 2 साल से लटकाया हुआ है।

sushant singh rajput (1)

sushant singh rajput (credit pic: instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: दिंवगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच अभी भी चल रही है। सुशांत के फैंस आज भी उन्हें न्याय मिलने का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फर्नांडीज ने खुलासा किया था कि सुशांत के केस में मिले सबूतों की जांच सीबीआई की टीम कर रही है। सीबीआई दोषियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- Aashiqui 3 में इस हैंडसम हंक ने किया कार्तिक आर्यन को रिप्लेस! एक्टर ने खोलो पोली

सीबीआई ने अपने लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा है कि हमने साल 2021 में फेसबुक और गूगल से डिलीट हुए चैट्स और पोस्ट के बारे में जानकारी मांगी थी। लेकिन अभी तक हमें जवाब नहीं मिला है। सीबीआई का कहना है कि हमें डिलीट पोस्ट और चैट्स से पता चलेगा कि सुशांत के साथ साल 2020 के जून महीने में क्या हुआ था।

CBI कर रही है सुशांत सुसाइड केस की जांच

CBI के अफसर ने कहा कि हम केस को जल्द फाइनाइलज करने वाले हैं। लेकिन इससे पहले हम चाहते हैं कि टेक्निकल कारण भी पता होने चाहिए। सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2020 में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक्टर के सुसाइड से हर किसी को सदमा लगा था। सुशांत की मौत की जांच चल रही हैं।

एक्टर के सुसाइड के बाद पुलिस ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ की थी। सुशांत के केस में रिया को करीब एक महीने के लिए जेल जाना पड़ा था। हालांकि पुलिस ने उन्हें बेल पर छोड़ दिया है। सुशांत के फैंस को आज भी न्याय का इंतजार है। वहीं, रिया चक्रवर्ती की बात करें तो उन्होंने 3 साल बाद अपने करियर की एमटीवी रोडीज 19 से शुरुआत की है। एक्ट्रेस शो में बतौर गैंग लीडर नजर आ रही हैं। रिया को एमटीवी रोडीज में देखने के बाद सुशांत के फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited