सुशांत सिंह राजपूत केस में राहत मिलते ही मुंबई के सिद्दिविनायक मंदिर पहुंचीं Rhea Chakraborty, वीडियो हुआ वायरल

Rhea Chakraborty At Siddhivinayak Temple: साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई वाले घर पर आत्महत्या की थी। लगभग 5 सालों से यह केस सीबीआई के पास था। इस मामले में अब रिया चक्रवर्ती और उनके भाई को सीबीआई की ओर से क्लीन चिट मिल गई है। क्लीन चिट मिलने के बाद रिया अपनी फैमिली के साथ मुंबई के सिद्दिविनायक मंदिर पहुंची हैं।

Rhea Chakraborty At Siddhivinayak Temple With Family.

Rhea Chakraborty At Siddhivinayak Temple With Family.

Rhea Chakraborty At Siddhivinayak Temple: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को सोमवार के दिन सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के केस में क्लीन चिट मिल गई है। बीते 5 सालों ने रिया चक्रवर्ती ने काफी कुछ झेला था। सीबीआई की ओर से क्लीन चिट मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती ने पब्लिक में पहली मौजदूगी दर्ज कराई है। एक्ट्रेस सबसे पहले मुंबई के सिद्दिविनायक मंदिर पहुंची हैं। इस दौरान रिया चक्रवर्ती के साथ उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और उनके पिता इन्द्रजीत चक्रवर्ती भी नजर आए।

सिद्दिविनायक मंदिर में जाते हुए रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक और पिता इन्द्रजीत की कई पिक्स और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इस दौरान रिया चक्रवर्ती ने अपने दोनों हाथ जोड़कर लोगों का आभार व्यक्त किया। रिया चक्रवर्ती इस दौरान ग्रीन और पिंक फ्लोरल सूट में दिखाई दीं। वहीं दूसरी ओर उनके भाई शोविक को सफेद कुर्ते के साथ डेनिम जीन्स में देखा गया।

2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पांच साल बाद सीबीआई ने रविवार को क्लोजर रिपोर्ट शेयर की। इस रिपोर्ट में सीबीआई ने क्लियर करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर नहीं हुआ बल्कि यह एक आत्महत्या का मामला है। रिपोर्ट में रिया चक्रवर्ती, उनके माता-पिता, उनके भाई, सुशांत सिंह राजपूत की बहन प्रियंका और एक डॉक्टर को क्लीन चिट दे दी गई है। सीबीआई को इस मामले में किसी की इन्वोल्व्मेंट नहीं दिखाई गई और ना ही सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने में किसी का हाथ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited