SC ने रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत के मामले में दी बड़ी राहत, कोर्ट ने CBI को लगाई फटकार

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने लुक ऑउट सर्कुलर को रद्द करने के फैसले को बरकरार रखा है। सीबीआई ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

RHEA

Rhea Chakraborty and Sushant Singh Rajput (credit Pic:Instagram)

रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट (SC) ने आज एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके पिता और भाई के खिलाफ जारी लुक आउट सर्कुलर को रद्द करने के फैसले को बरकरार रखा है। सीबीआई (CBI) ने साल 2020 में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और पिता लेफ्टिनेंट कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती के खिलाफ लुक ऑउट सर्कुलर जारी किया था। जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की बेंच ने शख्त फैसला सुनाते हुए कहा कि आप इस याचिका को इसलिए चुनौती दे रहे हैं क्योंकि आरोपी एक हाई प्रोफाइल शख्सियत हैं। ये भी पढ़ें- अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की खबरों के बीच काजोल का वीडियो हुआ वायरल, कपल को दी शादी बचाने की सलाह!

जब सीबीआई के वकील ने इस मामले को खत्म करने की अपील की तो जस्टिस गवई ने कहा, हम चेतावनी दे रहे हैं आप ऐसी याचिका सिर्फ इसलिए दायर कर रहे हैं क्योंकि आरोपी एक हाई प्रोफाइल व्यक्ति है। इसके लिए आपको अनुकरणीय लागत देना होगा। कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार और सीबाआई को इस मामले में फटकार लगाई है।

क्या होता है लुक आउट सर्कुलर

लुक आउट सर्कुलर की वजह से रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को विदेश में यात्रा करने में दिक्कत होती थी। इस वजह से रिया चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकोर्ट से लुक आउट सर्कुलर को हटाने की मांग की थी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने लुक आउट सर्कुलर हटाने का आदेश दे दिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था, अभिनेत्री और उसके पूरे परिवार ने जांच में पूरा सहयोग दिया है। इसके बाद सीबीआई ने कोर्ट से 4 हफ्तों का समय मांगा था ताकि वो अपनी याचिका को सुप्रीम कोर्ट में रख सकें। सुशांत के परिवार ने पटना में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआई दर्ज करवाई थी। एक्टर के परिवार का कहना था कि उनके बेटे की मौत में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया का हाथ है। इसके तुंरत बाद सीबीआई इस मामले की जांच में जुट गई थी। एक्टर ने अपने घर की छत से लटकर आत्महत्या कर ली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited