सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने शादी के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'इसकी जरूरत ही...'

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती इन दिनों निखिल कामथ को डेट कर रही हैं। रिया ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है। एक्ट्रेस से पूछा गया कि वो शादी को लेकर क्या सोचती है। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगता है कि आपको शादी करनी ही क्यों है।

Rhea Chakraborty (credit Pic: Instagram)

एक्ट्रेस-मॉडल रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) बिजनेसमैन निखिल कामथ को डेट कर रही हैं। एक्ट्रेस निखिल संग अक्सर स्पॉट होती हैं। एक्ट्रेस से पूछा गया कि वो कब तक शादी करने वाली हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि लोग शादी क्यों करना चाहते हैं। रिया ने बताया कि उनकी ज्यादातर दोस्तों को शादी हो चुकी है और अपने 40वें में बच्चों को परवरिश कर रही है। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे लगता है कि शादी की कोई उम्र नहीं होती है। दूसरा आपको करनी ही क्यों है शादी।

एक्ट्रेस ने कहा, ये प्रेशर सिर्फ हम पर ही क्यूं होता है। आदमियों को ये प्रेशर नहीं होता है क्योंकि उनकी कोई बायलोजिक्ल क्लॉक नहीं है। आप अपने एग्स को फ्रीज करवा सकते हैं। वो भी मुश्किल प्रक्रिया है। लेकिन आप ऐसा कर सकते हो क्योंकि आपके ये ऑप्शन है। मेरी ज्यादातर गर्लफ्रेंड्स ने अपने 40 में शादी की और उसी में मां भी बन गई और बच्चे भी संभाल रही हैं।

शादी पर रिया ने दिया अपना रिएक्शन

एक्ट्रेस ने कहा, मेरी कई दोस्त ऐसे भी है जिन्होंने अपने 20 और 30 में शादी की। दोनों की तुलना करूं तो मुझे 40ज्यादा बेहतर लग रहा है। एक्ट्रेस ने कहा, मैं 32 साल की हूं और मुझे नहीं लगता है कि मैं शादी के लिए तैयार हूं। प्रोफेशनली मैं अपनी लाइफ में काफी कुछ करना चाहती हूं। मैं कोर्ट जाकर एक और परमिशन नहीं लेना चाहती हूं। वहां से ये भी परमिशन लूं कि किससे प्यार करना है। मैं अपना पासपोर्ट लेने जाती हूं। मैं इस चीज के लिए नहीं जाना चाहती हूं। एक्ट्रेस ने निखिल से पहले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को डेट किया था। सुशांत की मौत के बाद रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे।

End Of Feed