Pathaan Teaser देख गुस्साए Sushant Singh Rajput के फैंस, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottPathan

#BoycottPathan trending on twitter: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने जैसे ही ट्विटर पर अपनी अपकमिंग फिल्म पटान का टीजर रिलीज किया, वैसे ही सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने उसका विरोध करना शुरू कर दिया है। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस लगातार ट्विटर पर पठान का विरोध कर रहे हैं।

Pathaan Teaser

#BoycottPathan trending on twitter: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान का टीजर दर्शकों के सामने है। यशराज बैनर ने शाहरुख खान के बर्थडे पर फैंस को रिटर्न गिफ्ट देते हुए पठान का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें किंग खान एक्शन अवतार में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है जो वॉर और बैंग-बैंग जैसी जबरदस्त एक्शन फिल्में बना चुके हैं। फिल्म पठान का टीजर देखकर साफ हो गया है कि वो एक बार फिर से दर्शकों को धमाकेदार एक्शन एंटरटेनर देने के लिए तैयार हैं। फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म पठान के टीजर पर फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं, जिनके अनुसार किंग खान के फैंस टीजर देखकर सातवें आसमान पर हैं।

सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने ट्रेंड कराया #BoycottPathan

जैसे ही यशराज बैनर ने फिल्म पठान का टीजर रिलीज किया, वैसे ही ट्विटर पर #BoycottPathan ट्रेंड होने लगा। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस लगातार इस हैशटैग पर ट्वीट करके फिल्म पठान को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत के फैंस लम्बे समय से बॉलीवुड कलाकारों का विरोध करते आ रहे हैं, जिसो सिलसिला पठान के साथ भी जारी है। सुशांत के फैंस का कहना है कि किंग खान भी उन्हीं लोगों में शामिल हैं, जो सुशांत को परेशान करते थे, इसलिए उनकी फिल्म का भी बायकॉट होना चाहिए।

लम्बे समय के बाद एक्शन अवतार में दिखे शाहरुख खान

अभिनेता शाहरुख खान बहुत लम्बे समय के बाद एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। किंग खान के फैंस उन्हें एक्शन अवतार में देखने के लिए बेचैन थे, जिस बेचैन को सिद्धार्थ आनंद ने शांत किया है। सुशांत सिहं राजपूत के फैंस भले ही फिल्म पठान का विरोध कर रहे हों लेकिन किंग खान के फैंस भी पीछे नहीं हैं। वो लगातार ट्वीट करके किंग खान की मूवी को सपोर्ट कर रहे हैं। वैसे आपके अनुसार फिल्म पठान का यूं विरोध होना सही है या नहीं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

End Of Feed