होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Sushant Singh Rajput के डॉगी फज की हुई मौत, गम में डूबे फैंस ने शेयर किए पुराने वीडियो...

Sushant Singh Dog Fudge Death: सुशांत सिंह राजपूत के डॉग फज की मौत हो गई है। इस खबर क जानने के बाद फैंस काफी दुखी हो गए हैं। सुशांत की मौत के बाद से फज उनके परिवार के साथ रहता था। उनका डॉगी फज सुशांत के निधन के बाद से काफी गुमसुम रहने लगा था।

sushant dog fudgesushant dog fudgesushant dog fudge

sushant dog fudge (credit pic: twitter)

Sushant Singh Dog Fudge Death: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने के ढाई साल बार उनके डॉगी फज (Fudge) की भी मौत हो गई। एक्टर के निधन के बाद से उनका डॉग फज काफी दुखी रहने लगा था। सुशांत अपने डॉगी के बेहद करीब थे। वो अक्सर अपने डॉग के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते थे। सुशांत के निधन के बाद से एक्टर का परिवार फज की देख-रेख कर रहा था। सुशांत की बहन ने ट्वीट कर बताया कि सुशांत के डॉग फज की मौत हो गई है। इस खबर को जानने के बाद फैंस काफी इमोशनल हो गए। फैंस सोशल मीडिया पर सुशांत और उनकी डॉग की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने फज की कई तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, 'फज तुम भी अपने दोस्त के पास स्वर्ग में चले गए। जल्द मिलूंगी। तब तक मेरा दिल टूट चुका है। फज का 21 जनवरी को बर्थडे है लेकिन उससे पहले ही फज की मौत हो गई'।

प्रियंका सिंह ने फज के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

End Of Feed