हार्ट अटैक के बाद पहली बार रैंप वॉक पर दिखीं सुष्मिता सेन, एक्स बॉयफ्रेंड संग वीडियो वायरल

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के रैंप वॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। एक्ट्रेस को कुछ दिनों पहले ही हार्ट अटैक आया था। सोशल मीडिया पर यूजर्स एक्ट्रेस को रॉकस्टार कह रहे हैं। वीडियो में एक्ट्रेस अपने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ नजर आ रही हैं।

sushmit sen (credit pic: instagram)

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस को कुछ ही दिन पहले हार्ट अटैक आया था। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसके बारे में जानकारी दी थी। एक्ट्रेस अब बिल्कुल ठीक हैं और वो हार्ट अटैक के बाद पहली बार लैक्मे फैशन वीक 2023 (Lakme Fashion Week 2023) के रैंप वॉक पर नजर आईं। सुष्मिता के साथ उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) भी नजर आए। भले ही सुष्मिता और रोहमन रिलेशनशिप में नहीं है। लेकिन दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। रोहमन सुष्मिता और उनके परिवार के साथ अक्सर नजर आते हैं।

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर रोहमन और सुष्मिता का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस येलो कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं। उनके साथ रोहमन व्हाइट ब्लेजर में दिखाई दे रहे हैं। दोनों साथ में वेन्यू से बाहर निकलते दिखाई दिए। सुष्मिता से एक पैपराजी ने कहा, आप तो बहुत स्ट्रॉन्ग हो। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, मेरे पास बहुत सारे लोगों की दुआए हैं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं। सुष्मिता डिजाइनर अनुश्री रेड्डी की शो स्पॉटर थीं।

संबंधित खबरें

सुष्मिता सेन की जिंदादिली को लोगों ने किया सलाम

संबंधित खबरें
End Of Feed