Sushmita Sen ने खरीदी 1.92 करोड़ की कार, भाभी Charu Asopa ने ऐसे किया रिएक्ट
Sushmita Sen New Car Worth is Rs 1.92 Crore: सुष्मिता सेन ने हाल ही में खुद को एक बेहद शानदार और महंगी गाड़ी गिफ्ट की है। शनिवार को एक्ट्रेस ने अपनी नई ब्लैक कार के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गाड़ी के साथ पोज करती नजर आ रही हैं।
Sushmita Sen luxury car
Sushmita Sen luxury car : सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी नई कार को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद को एक बेहद शानदार और महंगी गाड़ी गिफ्ट की है। सुष्मिता सेन(Sushmita Sen New Car) ने खुद को मर्सिडीज एएमजी जीएलई 53 कूपे कार गिफ्ट की है। जिसकी कीमत हैरान कर देने वाली है। सुष्मिता ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी नई ब्लैक कार के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी नई कार के साथ पोज करती नजर आ रही हैं।
आप भी देख सकत हैं सामने आए वीडियो में ब्लैक कलर की कार के साथ खड़ी होकर सुष्मिता पोज देती नजर आ रही हैं। खास बात है कि सुष्मिता ने ब्लैक आउटफिट कैरी की हुई थी। इस लग्जरी कार की कीमत 1.92 करोड़ रुपए है, जिसके फीचर्स भी जबरदस्त हैं। इस कार में लगा इंजन 6,100 rpm पर 435PS का पावर और 1800-5,800 rpm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5.3 सेकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में भाग सकती है। कारों की कीमतें बताने वाली वेबसाइट कार देखो के मुताबिक मुंबई में कार की कीमत 1.63 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) और 1.92 करोड़ रुपये (ऑन-रोड) है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited