सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, एक्ट्रेस ने बताया कैसी है तबीयत

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन( Sushmita Sen) को दो दिन पहले हार्ट अटैक (Heart Attack) आया था। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने बताया कि अब उनकी तबीयत कैसी है। फैंस एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

sushmita sen (credit pic: instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को दो दिन पहले हार्ट अटैक (Heart Attack) आया था। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर इसके बारे में जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने बताया कि अब उनकी तबीयत ठीक है। एक्ट्रेस ने अपने पिता के साथ फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, अपने दिल को मजबूत और खुशनामा बनाए रखो। ये तुम्हारे साथ हमेशा तुम्हारे बुरे दौर में खड़ा रहेगा। जब तुम्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी। ये लाइन मेरे पापा ने कही थी। मुझे दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था। मेरी एंजियोप्लास्टी हुई। मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है और सबसे जरूरी बात जो मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने कंफर्म किया है कि मेरा दिल सही मायनों में बहुत बड़ा है।

संबंधित खबरें

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया कहना चाहूंगी जिन्होंने समय पर मुझे अस्पताल पहुंचाया। उनके तुरंत एक्शन की वजह से मैं ठीक हो पाईं। अगले पोस्ट में उनके बारे में भी बताऊंगी। ये पोस्ट मेरे चाहने वालों के लिए है। ये खुशखबरी शेयर करने के लिए कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं।

संबंधित खबरें

सुष्मिता को दिन दिन पहले आया था हार्ट अटैक

संबंधित खबरें
End Of Feed