सुजैन खान की बहन फराह का हुआ तलाक, शादी के 24 साल बाद टूटा रिश्ता

सुजैन खान की बहन फराह खान ने अपने पति से तलाक ले लिया है। फराह ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर एक्स हसबैंड के साथ फोटो शेयर की हैं। फोटो में फराह अपने पति अकली अली के साथ नजर आ रही हैं। फराह के तलाक पर दीया मिर्जा से लेकर भावना पांडे तक ने रिएक्ट किया है।

farah khan and aqeel ali (credit pic: instagram)

सुजैन खान (Sussanne Khan) की बहन फराह ने अपने पति डीजे अकील अली से तलाक ले लिया है। फराह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान की बहन हैं। साल 2021 में सुजैन खान की बहन फराह ने अपनी पति से अलग होने का ऐलान किया था। फराह को अपने परिवार और दोस्तों से काफी सपोर्ट मिला था। शुक्रवार को फराह ने एक्स हसबैंड अकील अली (Aqeel Ali) के साथ कुछ सेल्फी फोटोज शेयर की हैं। फराह ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, हम दोनों का कानूनी रूप से तलाक हो गया है और हम दोनों इस बात से बेहद खुश हैं। हम एक- दूसरे को आने वाले सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। हम दोनों अपने बच्चों अजान और फिजा के माता- पिता बने रहेंगे और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। मैं इस सफर के लिए शुक्रिया कहना चाहूंगी जो हमने साथ में बिताया है। फराह के पति अकील अली ने भी इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

संबंधित खबरें

फराह की बहन सुजैन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए दोनों के लिए अपना प्यार जताया है। सुजैन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं तुम दोनों से बहुत प्यार करती हूं। आप दोनों को अपने नए सफर के लिए ढेर सारी शुभकामानाएं। आप दोनों बेहतरीन इंसान है'। फराह खान के पोस्ट पर सुजैन के अलावा ट्विंकल खन्ना, नंदिता महतानी, भावना पांडे और दीया मिर्जा ने रिएक्ट किया है।

संबंधित खबरें

सुजैन खान की बहन ने लिया पति से तलाक

संबंधित खबरें
End Of Feed