Kangana Ranaut के साथ हुए थप्पड़कांड पर बोलीं स्वरा भास्कर, कहा- 'थप्पड़ ही पड़ा है कम से कम जिंदा तो..'
Swara Bhaskar on Kangana Ranaut Being Slapped: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़कांड के बाद अब उनकी पक्की दुश्मन कही जाने वालीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी रिएक्ट किया है। हालांकि स्वरा के इस रिएक्शन ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। यहां उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।
Swara Bhaskar on Kangana Ranaut Being Slapped
Swara Bhaskar on Kangana Ranaut Being Slapped: कंगना रनौत और स्वरा भास्कर की दुश्मनी काफी पुरानी है। दोनों एक दूजे को बिल्कुल पसंद नहीं करते और अक्सर निशाना साधते नजर आते हैं। हालांकि कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़कांड के बाद उनके कई दुश्मनों ने भी उनका साथ दिया है। इस लिस्ट में करण जौहर से लेकर अध्ययन सुमन का भी नाम शामिल है। हालांकि अब उनकी पक्की दुश्मन कही जाने वालीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी कंगना के साथ हुए इस विवाद पर रिएक्ट किया है। हालांकि स्वरा के इस रिएक्शन ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। स्वरा ने कंगना के साथ हुई इस हिंसा को गलत ठहराने की जगह इसे जस्टिफाई करने का काम किया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में पत्रकार फरीदून शहरयार को एक ऑनलाइन इंटरव्यू दिया है।
यह भी पढ़ें- Chandu Champion box office collection Day 3: वीकेंड में फिसड्डी साबित हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म, कमाए केवल इतने करोड़
जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया है। यहां उन्होंने कंगना के साथ हुए थप्पड़कांड पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। यहां उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।
'उन्हें सिर्फ थप्पड़ पड़ा है कम से कम वह जिंदा तो..'
बातचीत के दौरान जब स्वरा से कंगना के साथ हुए इस थप्पड़कांड को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'कंगना को सिर्फ थप्पड़ पड़ा है, कम से कम उनकी जान तो सुरक्षित है। यहां ऐसे भी लोग हैं जिनकी हत्या की गई उन्हें गोली मार दी गई।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'कंगना के इसे कई पुराने ट्वीट हैं जहां वह नरसंहार को भी सपोर्ट करती दिख रही हैं, जिस वजह से उन्हें ट्विटर से भी ब्लॉक कर दिया गया था।' सोशल मीडिया पर अब स्वरा भास्कर का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited