Swara Bhasker और Fahad Ahmad ने धूमधाम से मनाया बेटी राबिया का पहला जन्मदिन, पिक्स के साथ शेयर किया प्यार भरा पोस्ट
Swara Bhasker's Celebrate Raabiyaa's first Birthday: 23 सितंबर की रात बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और समाजवादी पार्टी लीडर और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहाद अहमद ने बेटी राबिया का पहला जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया। स्वरा ने बेटी के साथ कई पिक्स शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
Swara Bhasker-Fahad Ahmad's Celebrate First Birthday of Daughter Raabiyaa
Swara Bhasker's Celebrate Raabiyaa's first birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और समाजवादी पार्टी लीडर और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहाद अहमद (Fahad Ahmad) ने साल 2023 में शादी की थी। इन कपल की मुलकात साल 2020 में हुए एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। पहली नजर में स्वरा और फहाद एक-दूसरे को दिल बैठे थे। बीते साल 16 फरवरी के दिन शादी करने के कुछ दिनों बाद ही स्वरा भास्कर ने प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी फैन्स के साथ साझा की। साल 2023 में 23 सितंबर के दिन स्वरा भास्कर ने एक बेटी राबिया को जन्म दिया था। बीते दिन राबिया (Raabiyaa) एक साल की हो गई हैं। 23 सितंबर को स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने बेटी राबिया का पहला जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया।
मंगलवार की रात स्वरा भास्कर ने बेटी राबिया का जन्मदिन सेलिब्रेट करने की कई पिक्स इंटरनेट पर साझा की हैं। इन पिक्स में स्वरा भास्कर ने बेटी का चेहरे छुपाया हुआ है। स्वरा भास्कर बेटी राबिया और पति फहाद अहमद के साथ खूब एन्जॉय करती दिखाई दीं। पिक्स भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। स्वरा भास्कर ने बेटी राबिया को अपनी प्रार्थनाओं का जवाब बताया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा भास्कर इन दिनों भले ही फिल्मी दुनिया में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। उन्होंने बीते कुछ सालों के अंदर 'तनु वेड्स मनु', 'वीरे दी वेडिंग' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। स्वरा भास्कर को लोगों के बीच असली पहचान धनुष और सोनम कपूर की फिल्म 'रंझाना' से मिली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited