मुस्लिम खानदान में Swara Bhasker ने मनाई बेटी की छठी , दादा-नाना ने लुटाया नन्ही परी पर प्यार

Swara Bhasker-Fahad Ahmad Celebrate Rabiya Chatthi: स्वरा की बेटी को दुनिया में आए पुरे छह दिन हो गए हैं. इसी ख़ुशी में स्वरा ने बेटी की छठी मनाई है. कल एक्ट्रेस ने अपने परिवार के साथ यह फंक्शन किया और इसकी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की.

swara bhasker- fahad ahmad celebrate chatthi

Swara Bhasker-Fahad Ahmad Celebrate Rabiya Chatthi: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर( Swara Bhasker) इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही है. हाल ही में नन्ही गुड़िया की माँ बनी स्वरा की झोली खुशियों से भरी हुई है. स्वरा की बेटी को दुनिया में आए पुरे छह दिन हो गए हैं. इसी ख़ुशी में स्वरा ने बेटी की छठी मनाई है. कल एक्ट्रेस ने अपने परिवार के साथ यह फंक्शन किया और इसकी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की.

कल शनिवार को स्वरा भास्कर( Swara Bhasker) और फहाद अहमद( Fahad Ahmed) ने अपनी बेटी के जन्म का छठा दिन बड़े धूम-धाम से मनाया। एक्ट्रेस ने नन्ही परी राबिया को गोद में खिलाते हुए तस्वीरें भी शेयर की इन तस्वीरों में उनके पति फहाद अहमद भी नजर आए, दोनों ने अपनी बेटी पर प्यार लुटाते हुए यह तस्वीरें साझा की. आगे स्वरा ने पूरी फैमली के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि राबिया का ट्राइब। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी है और न्यू डैडी फहाद ने पीला कुर्ता पजामा पहना हुआ है.

बता दें कि स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने फरवरी 2023 में शादी की थी और सितम्बर 2023 में उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया। कपल ने अपनी बेटी का नाम राबिया रखा है. कल के फंक्शन की फोटो में पूरा परिवार नजर आ रहा है. स्वरा ने अपनी गुड़िया को खिलाते हुए नाना और दादा की फोटो भी शेयर की.

End Of Feed