तापसी पन्नू ने निकालीं इंडस्ट्री पर भड़ास, बोलीं- सबको जानना है कि फिल्म में हीरो कौन है...
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म धक-धक आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में तापसी के साथ रत्ना पाठक, दिया मिर्जा, संजना संघी और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इंडस्ट्री पर भड़ास निकाली है। एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के लोगों को दोगुला बताया है।
Taapsee Pannu (credit pic: instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस की फिल्म धक-धक आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इंडस्ट्री को लेकर गुस्सा जताया है। एक्ट्रेस का कहना है कि इंडस्ट्री के लोग इतने दोगुले है कि फिल्म में पैसा लगाने से पहले हीरो का नाम जानना चाहते हैं। उन्हें अच्छे कॉन्टेंट से कोई मतलब नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा कि स्टार सिस्टम की वजह से लो बजट फिल्मों को नुकसान झेलना पड़ता है।
ये भी पढ़ें- मांग में सिंदूर लगाए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा, पैपराजी ने पूछा- कभी आए जीजू के साथ...
तापसी ने कहा, ये सबसे बड़ा झूठ है जो कहते हैं कि कॉन्टेंट ही किंग है। ये सब बातें दोगुली लगती है जब फिल्में बनती है। मेकर्स कहानी की एक लाइन सुनने के बाद ही पूछने लगते हैं कि पिक्चर में हीरो कौन है। तब वो फैसला लेते है कि फिल्म में इमोशनल और फाइनेंशियल कितना पैसा लगाना है। बतौर एक्टर मैंने कभी नहीं पूछा कि फिल्म में मेरा हीरो कौन है। फिल्म का कितना बजट है। मैंने कई नए एक्टर्स के साथ काम किया है।
तापसी ने इंडस्ट्री को बताया दोगुला
तापसी पन्नू ने आगे कहा, इस स्टार सिस्टम में सभी लोग एक- दूसरे को ब्लेम करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह से इंडस्ट्री में बाकी लोगों को चांस कैसे मिलेगा। इससे एक्टर और स्टार के बीच में गैप बढ़ेगा। धक धक में तापसी के साथ रत्ना पाठक शाह, दिया मिर्जा, फातिमा सना शेख, संजना संघी मुख्य भूमिका में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited