Ranbir Kapoor की 'Animal' पर Taapsee Pannu ने कसा तंज, बोलीं 'यह इंडियन ऑडियंस के लिए...'
Taapsee Pannu on Animal: हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' को लेकर अपनी राय दी। तापसी पन्नू ने फिल्म पर तंज कसते हुए कहा कि इस तरह की फिल्में समाज के लिए सही हैं और मैं ऐसी फिल्में कभी नहीं करूंगी।
तापसी पन्नू ने राज शमानी के यूट्यूब चैनल से बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि वो कोई चरमपंथी नहीं हैं लेकिन तापसी पन्नू उन लोगों की बातों से सहमत नहीं है, जो कहते हैं कि 'गॉन गर्ल' देखने वाले लोग 'एनिमल' भी देख सकते हैं। तापसी पन्नू ने बताया कि हॉलीवुड की फिल्में अलग कॉन्टेक्स्ट में होती हैं। बॉलीवुड की फिल्मों का लोगों पर अलग प्रभाव पड़ता है क्यों जवान लोग फिल्मी एक्टर्स के डायलॉग और हेयरस्टाइल तक को कॉपी करते हैं।
तापसी पन्नू ने आगे बताया कि स्टॉकिंग को भारत में बुरा माना जाता है और फिल्में देखने के बाद लोग इस तरह की चीजें से प्रभावित होते हैं। तापसी पन्नी ने 'एनिमल' के क्रिटिक्स पर भी तंज कसा और कहा कि समाज और कल्चर को देखते हुए उन्हें फिल्म को लेकर लोगों को समझाने की जरुरत है। एनिमल जैसी फिल्में बनाई जा सकती हैं लेकिन लोगों में इसका मैसेज पॉजिटिव जाना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited