तापसी पन्नू ने शुरू की Phir Aayi Haseen Dillruba की शूटिंग, बोलीं- हर बार मेरे साथ ही ऐसा क्यों...

Phir Aayi Haseen Dillruba first Poster: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरूबा' का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में एक्ट्रेस बेहद सिजलिंग अवतार में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में तापसी के साथ विक्रांत मेसी और सनी कौशल लीड रोल में हैं।

taapsee pannu (credit pic: instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी हैं। एक्ट्रेस इन दिनों फिर आई हसीने दिलरूबा (Phir Aayi Haseen Dillruba) की शूटिंग कर रही हैं। तापसी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फिर आई हसीना दिलरूबा का फर्स्ट लुक शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर की है। इस फिल्म को आनंद एल राय प्रोड्यूस कर रहे हैं और कनिका ढिल्लों ने लिखा है। आनंद एल राय ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'ओ हमारी हसीन दिलरूबा, आज शूटिंग शुरू हो गई है फिर आई हसीन दिलरूबा की। तापसी तुझे बोला था ना 9 बजे तक पोस्टर डालने के लिए... डाला क्यों नहीं अभी तक दिलरूबा'। इस ट्वीट के जवाब में तापसी ने लिखा, 'सर मैं इसके लिए तैयार नहीं हू। इस बार तो कहां ले गई है कैरेक्टर को कनिका ढिल्लों। पता नहीं क्या खा के लिखा है कहानी और हर बार मेरे साथ ही ऐसा क्यूं ऐसी...'

संबंधित खबरें

इस ट्वीट पर कनिका ढिल्लों ने जवाब देते हुए लिखा, 'क्यूं डर गई क्या? तापसी फिर आएगी हसीन दिलरूबा तो तड़कती- भड़कती ही आएगी ना। तापसी कहती हैं तड़क और भड़क तो सही है। पर इस बार कहानी सुनकर जो मेरा बीपी हाई हुआ है बाय गॉड कभी तो हद्द में रहकर सोच लिया करो'।

संबंधित खबरें

तापसी ने शेयर किया फिर आई हसीन दिलरूबा का पोस्टर

संबंधित खबरें
End Of Feed