'Heeramandi' के ताजदार संग डिनर डेट एन्जॉय करती दिखीं 'लापता लेडीज' की Pratibha Rantta, वीडियो हुआ वायरल
Taha Shah Badussha Enjoy Dinner Date With Pratibha Rantta: बीती रात मुंबई में एक रेस्तर के बाहर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की वेब सीरीज 'हीरामंडी' के कलाकार ताहा शाह बदुशा (Taha Shah Badussha) और प्रतिभा रांटा (Pratibha Rantta) को डिनर डेट एन्जॉय करने के बाद स्पॉट किया गया।
Taha Shah Badussha Enjoy Dinner Date With Laapataa Ladies
Taha Shah Badussha Enjoy Dinner Date With Pratibha Rantta: 1 मई के दिन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' रिलीज हुई थी। इस सीरीज को चारोंओर से अच्छे रिव्यू मिले। सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा और अदिति राव हैदरी सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए। इस सीरीज में नवाब ताजदार का किरदार निभाने ताहा शाह बदुशा (Taha Shah Badussha) ने सभी का ध्यान खींचा। सीरीज में 'लापता लेडीज' से बॉलीवुड डेब्यू कर चुकीं प्रतिभा रांटा (Pratibha Rantta) भी दिखाई दी थीं। बीती रात दोनों कलाकारों को एक साथ डिनर डेट एन्जॉय करने के बाद मुंबई में एक रेस्तरां के बाहर स्पॉट किया गया।
ताहा शाह बदुशा और प्रतिभा रांटा को रातों-रात पॉपुलैरिटी मिली है। दोनों डिनर एन्जॉय करने के बाद कैजुअल लुक में दिखाई दिए। दोनों के पैपराजी के सामने फोटोज क्लिक किया और साथ में दोनों का वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अंत में आप देख सकते हैं कि ताहा के साथ प्रतिभा उनकी कार में चली गईं। इंटरनेट पर दोनों को साथ में देखने के बाद लोगों ने इनके रिलेशनशिप में होने के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।
बता दें प्रतिभा रांटा ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में संजीदा शेख की बेटी समा का किरदार निभाया है। वहीं दूसर ओर ताहा शाह इस सीरीज में नवाब ताजदार के रोल में दिखाई दिए। ताहा ने 2011 में 'लव का द एंड' से डेब्यू किया था। 'हीरामंडी' से पहले वह 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' में नजर आए थे। प्रतिभा रांटा ने किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited