होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

विजय वर्मा संग ब्रेकअप पर तमन्ना भाटिया ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोलीं 'जो जरूरी है, उसे ही जाहिर...'

बॉलीवुड अदाकारा तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) कुछ दिनों पहले विजय वर्मा (Vijay Verma) संग ब्रेक के लिए खबरों में आई थीं। ऐसा सुनने में आया कि विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ने महीनों तक एक-दूसरे को सीरियसली डेट करने के बाद रास्ते बदल लिए हैं। इन दोनों के ब्रेकअप की असली वजह अभी तक किसी को नहीं पता है। ब्रेकअप के बाद तमन्ना ने मीडिया से बात की और कहा है कि वो सिर्फ जरूरी चीजों के बारे में बात करती हैं।

Tamanna VijayTamanna VijayTamanna Vijay
Tamanna Vijay

बॉलीवुड अदाकारा तमन्ना भाटिया काफी लम्बे समय से विजय वर्मा संग अपने अफेयर के लिए चर्चा में थीं। साथ-साथ में स्पॉट होना और मीडिया के सामने अपने प्यार को फ्लॉन्ट करके तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं लेकिन होली से पहले ऐसी खबर आई कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने अचानक से अपने रास्ते क्यों बदले, यह अब तक साफ नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि अब ये साथ में नहीं हैं। तमन्ना भाटिया ने विजय संग ब्रेकअप के बाद पहली बार मीडिया से बात की है और कहा है कि वो पर्सनल लाइफ के बारे में केवल उतना ही बताती हैं, जितना जरूरी है।

आईएएनएस से बात करते हुए तमन्ना भाटिया ने कहा, 'मैं अपनी पर्सनल लाइफ सेफ करके रखना पसंद करती हूं। मैं नहीं चाहती हूं कि लोगों को मेरी जिंदगी के बारे में सबकुछ पता हो। मैं दुनिया को सिर्फ वही बताती हूं, जो जरूरी होता है। अगर मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी से जुड़ी कोई चीज जरूरी नहीं है तो मैं उसे दुनिया के सामने जाहिर नहीं करती हूं।'

तमन्ना भाटिया ने बात करते हुए यह भी कहा कि उन्हें लोगों से मिलना काफी पसंद है। तमन्ना ने कहा, 'मुझे अनजान लोगों से मिलना बहुत ही पसंद है। वो लोग मुझे प्यार करते हैं और मेरे पास आकर बातें करते हैं। मुझे ये आशीर्वाद जैसा लगता है। मैं एयरपोर्ट पर जाकर भी लोगों से मिल लेती हूं। कोई मेरे पास आता है और फोटो मांगता है तो मैं कभी भी मना नहीं करती हूं।' अगर तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के रिलेशन की बात करें तो कुछ लोगों का मानना है कि दोनों का ब्रेकअप एक पब्लिसिटी स्टंट है, जिसकी सच्चाई कुछ ही दिनों में सामने आ जाएगी।

End Of Feed