Vijay Varma की दुल्हन बनकर मंडप में पहुंचेंगी Tamannaah Bhatia? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Tamannaah Bhatia on Marriage With Vijay Varma: कुछ दिनों पहले तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Varma) की शादी को लेकर अफवाह उड़ी थीं। हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा संग शादी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है। आइए जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा है?

Tamannaah Bhatia and Vijay Varma

Tamannaah Bhatia and Vijay Varma

Tamannaah Bhatia on Marriage With Vijay Varma: साउथ इंडस्ट्री की लोक्रप्रिय एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) अपने रिश्ते को लेकर को सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों एक्टर्स की मुलाकात 'लस्ट स्टोरीज 2' फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग करते हुए दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था। बी-टाउन की इस नई जोड़ी को कई बार पार्टीज और इवेंट्स में साथ देखा गया है। तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा अपने समीकरण के बारे में काफी खुलकर बात कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की शादी की अफवाह उड़ी थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना भाटिया ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है।

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में तमन्ना भाटिया ने कहा कि वह शादी में विश्वास करती हैं और यह कभी न कभी होनी है लेकिन अभी उनका फोकस केवल काम पर है। तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा संग शादी की अफवाहों पर कहा, 'लोग अक्सर इस तरह की बातें बनाते रहते हैं। जो लोग आपको जानते नहीं है वो इस तरह की बातें करते हैं तो दुख होता है। केवल एक बात मायने रखती हैं कि आप क्या सोचते हो? जब भी काम और पर्सनल लाइफ की बात आती है इनमें बड़ा अंतर रहा है। मैं एक सीधी-सादी लड़की हूं और हमेशा अपने मन की सुनती हूं और सच बोलती हूं।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया को हाल ही में वेब सीरीज 'आखिरी सच' में देखा गया है। इस सीरीज डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। यह कथित तौर पर बुराड़ी की भयावह मौतों पर आधारित है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited