होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

श्रीदेवी के रोल के लिए फाइनल हुईं Tamannaah Bhatia !! बोलीं 'मुझे मौका मिला...'

Tamannaah Bhatia on Play Late Actor Sridevi's Role: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी (Sridevi) की बायोपिक काफी समय से चर्चा में है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने खुलासा करते हुए कहा कि वो श्रीदेवी का किरदार ऑनस्क्रीन निभाना चाहती हैं।

Tamannaah Bhatia and SrideviTamannaah Bhatia and SrideviTamannaah Bhatia and Sridevi
Tamannaah Bhatia and Sridevi

Tamannaah Bhatia on Play Late Actor Sridevi's Role: श्रीदेवी बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अदाकाराओं में से एक रही हैं। श्रीदेवी (Sridevi) का साल 2018 में अचानक निधन हो गया था। उनके निधन की खबर सुनकर हरकोई शॉक रह गया था। श्रीदेवी की मौत के बाद कई बार उनकी बायोपिक बनाने की मांग उठी हैं। इंडस्ट्री में मौजदू कई निर्माताओं ने दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की बायोपिक बनाने पर विचार किया है। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने श्रीदेवी का किरदार ऑनस्क्रीन निभाने को लेकर इच्छा जाहिर किया है।

दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी का रोल निभाएंगी तमन्ना भाटिया?

न्यूज एजेंसी से बात करते हुए तमन्ना भाटिया ने बताया कि वो श्रीदेवी का किरदार ऑनस्क्रीन प्ले करना चाहती हैं क्योंकि वो सुपर आइकॉनिक थीं। तमन्ना ने कहा, 'श्रीदेवी मैडम का रोल में ऑनस्क्रीन निभाना पसंद करूंगी। मुझे लगता है कि वह सुपर आइकॉनिक थीं और वह ऐसी शख्सियत हैं जिनकी मैं हमेशा फैन रही हूं।' बताते चलें श्रीदेवी ने अपने फिल्म करियर के दौरान कॉमेडी से लेकर ड्रामा सहित हर तरह के रोल निभाए हैं।

श्रीदेवी को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता है। एक्ट्रेस ने तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं की फिल्में की हैं। एक्ट्रेस को आज भी 'मिस्टर इंडिया', 'सदमा', 'हिम्मतवाला', 'खुदा गवाह', 'जुदाई', 'निगाहें' और 'लाडला' जैसी कई फिल्मों के लिए याद किया जाता है। वहीं दूसरी ओर तमन्ना भाटिया को हाल ही में फिल्म 'सिकंदर का मुक्कदर' फिल्म में देखा गया था, जिसे नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया के अलावा अविनाश तिवारी, राजीव मेहता, दिव्या दत्ता और जिमी शेरगिल सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।

End Of Feed