उजड़ा Ranbir Kapoor के भाई का घर, न्यूईयर पर हुआ Tara Sutaria-Aadar Jain का ब्रेकअप!!

Tara Sutaria-Aadar Jain Breakup: ईटाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट के माध्यम से बताया है कि आदर जैन (Aadar Jain) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने मिलकर ब्रेकअप का फैसला लिया है। ये दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त बने रहेंगे। आदर और तारा ने कभी भी अपने रिलेशन को लेकर कुछ नहीं कहा, जिस कारण ब्रेकअप पर भी इन्होंने चुप्पी साध रखी है।

न्यूईयर पर हुआ Tara Sutaria- Aadar Jain का ब्रेकअप!!

Tara Sutaria-Aadar Jain Breakup: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ कपल्स ऐसे हैं, जिन्हें साथ में देखकर फैंस खुश हो जाते हैं। इन कपल्स ने खुलकर कभी अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा है लेकिन ये हमेशा साथ में देखे जाते हैं, जिस कारण लोग यह मानते हैं कि इनके बीच कुछ तो चल रहा है। आदर जैन (Aadar Jain) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी ऐसे ही कपल्स में से एक हैं, जो मीडिया के सामने अपने प्यार का इकरार नहीं करते हैं लेकिन हर बड़े फंक्शन पर साथ देखे जाते हैं। लोगों को इनकी जोड़ी काफी पसं भी है और सभी ये चाहते हैं कि ये घर बसाएं। ऐसे फैंस के लिए इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार तारा सुतारिया और आदर जैन का ब्रेकअप हो गया है।

संबंधित खबरें

जी हां, ईटाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट के जरिए यह जानकारी दी है कि आदर जैन और तारा सुतारिया ने अलग होने का फैसला किया है। जिस तरह से ये दोनों हमेशा अपने रिश्ते को लेकर चुप रहे हैं, उसी तरह से इन्होंने ब्रेकअप को लेकर चुप्पी साध रखी है लेकिन एक इनसाइडर ने बताया है कि अब यह कपल पहले की तरह साथ नहीं है। बॉलीवुड इनसाइडर ने ईटाइम्स को बताया है, 'तारा सुतारिया और आदर जैन ने मिलकर यह फैसला लिया है कि अब इन दोनों को साथ में नहीं रहना है। आदर जैन और तारा सुतारिया दोनों ही काफी मैच्योर हैं। ये दोनों ब्रेकअप के बाद भी अच्छे दोस्त बने रहेंगे।'

संबंधित खबरें

बता दें आजकल इंडस्ट्री में ऐसे कई ब्रेकअप हो रहे हैं, जहां कपल अलग होने के बाद भी दोस्त बने रहते हैं। साल 2022 में आमिर खान और किरण राव का ब्रेकअप काफी चर्चा में था। इन दोनों ने भी मीडिया के सामने यह कहा था कि भले ही ये दोनों अगल हो गए हों लेकिन ये हमेशा दोस्त बने रहेंगे और अपने बच्चे आजाद का पालन-पोषण साथ में करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed