Apoorva First Look : आंखो में बदले की आग लिए दिखी Tara Sutaria, दुश्मनों की वाट लगाने के लिए हैं तैयार

Apoorva First Look : पोस्टर पर धाक जमाए हुए एक्ट्रेस ने हाथ में द्रांति पकड़ी हुई है जिस पर खून लगा है, उनकी आंखों में बदला है और चेहरे से आग निकल रही है। जिसे देखकर फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।

Apoorva First look

Apoorva First Look : बॉलीवुड ब्यूटी क्वीन तारा सुतारिया ( Tara Sutaria) लंबे समय बाद फैंस के बीच आने वाली हैं। एक्ट्रेस जल्द ही अपनी नई फिल्म से लोगों को एंटरटेन करने वाली है। हाल ही में एक्ट्रेस की इस फिल्म का पहला पोस्टर आउट हुआ है। फिल्म का नाम अपूर्वा है जो कि अगले महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। आइए फिल्म के पहले पोस्टर पर नजर डालते हैं।

निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'अपूर्वा' का पहला पोस्टर आउट हो गया है। फिल्म में तारा सुतारिया का रूप बेहद ही खूंखार नजर आ रहा है । पोस्टर पर धाक जमाए हुए एक्ट्रेस ने हाथ में द्रांति पकड़ी हुई है जिस पर खून लगा है, उनकी आंखों में बदला है और चेहरे से आग निकल रही है। जिसे देखकर फैंस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। तारा सुतरिया के साथ अपूर्वा मूवी में अभिषेक बनर्जी और राजपाल यादव भी दमदार रोल में हैं। पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि अपूर्वा का रोल बेहद खास है। इसे आप 15 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हो।

बता दें कि तारा सुतारिया की इस फिल्म में लीड किरदार कर रही है। यह एक क्राइम थ्रिलर मूवी है जिसमें तारा खतरनाक किरदार कर रही है. अपने करियर में एक्ट्रेस ऐसा किरदार पहली बार करती दिखाई देंगी। उनके फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

End Of Feed