'स्त्री 2' का टीजर रिलीज, वीडियो देख डर के कारण खड़े हो जाएंगे रोंगटे

राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' का टीजर रिलीज हो गया है। बता दें ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'स्त्री 2' का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और इसे दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, जो उनके हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है।

stree 2

राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' का टीजर रिलीज हो गया है। बता दें ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आज फिल्म का टीजर जारी किया गया है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। इस टीजर को 'मुंजा' फिल्म के दौरान दिखाया गया है, जिसे फैंस ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसे देखकर हर कोई ट्रेलर और फिल्म के लिए उत्साहित नजर आ रहा है। आइए जानते हैं क्या है टीजर में।

'स्त्री 2' का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और इसे दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, जो उनके हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। इससे पहले, दिनेश विजान ने 'स्त्री', 'रूही', 'भेड़िया' और 'मुंजा' जैसी हिट फिल्में बनाई हैं। अब वह उस फिल्म का सीक्वल ला रहे हैं, जो उनके यूनिवर्स की पहली मूवी थी।

हमारे कपड़े मत उतारो

'स्त्री 2' का टीजर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसमें पहले पार्ट का फ्लैशबैक भी दिखाया गया है। इसमें एक जगह राजकुमार राव 'स्त्री' से कहते हैं, 'हमने तुम्हारी चोटी काट दी थी। अगर हम तेल से मालिश करोगी, तो तुरंत वापस आ जाएंगे। हम पीछे मुड़ रहे हैं। कृपया हमारे कपड़े मत उतारो... हम दोस्त हैं, सही...' यह कहने के बाद, जब वह पीछे मुड़ते हैं, तो वह भयावह चेहरा देखकर चीख उठते हैं। वहीं, शुरुआत में अभिषेक बनर्जी कहते हैं, 'वो सच में आ गई है!'

End Of Feed