विक्की कौशल और छावा को नागपुर हिंसा के लिए दोष देने वालों को तहसीन पूनावाला ने दिखाया आईना, बोले 'आर्ट माचिस नहीं...'
Tehseen supports Chhaava Makers: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की सुपरहिट फिल्म छावा (Chhaava) देखने के बाद नागपुर में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। कई लोग विक्की कौशल और छावा पर इसका दोष मढ़ रहे हैं लेकिन पॉलिटिकल एनालिस्ट तहसीन पूनावाला ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए छावा मेकर्स का सपोर्ट किया है।

Tehseen Poonawalla on Chhava
Tehseen supports Chhaava Makers: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की हालिया रिलीज मूवी छावा को दर्शकों से बेशुमार प्यार मिल रहा है। फिल्म में मेकर्स ने छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी दिखाई और बताया है कि मुगल बादशाह औरंगजेब ने कैसे उन्हें यातनाएं दीं और मार डाला। विक्की कौशल की छावा देखने के बाद नागपुर में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं, जिनको लेकर विवाद हो रहा है। कई लोगों का मानना है कि नागपुर में हुई हिंसाओं की वजह विक्की कौशल और उनकी फिल्म छावा है। अगर छावा रिलीज न हुई होती तो नागपुर में हिंसा की घटनाएं सामने न आई होती। पॉलिटिकल एनालिस्ट और बिग बॉस 13 के प्रतियोगी तहसीन पूनावाला इस पूरे मसले पर विक्की कौशल का सपोर्ट किया है।
तहसीन पूनावाला ने सोशल मीडिया पर लम्बा-चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने छावा मेकर्स के लिए आवाज उठाई है। तहसीन पूनावाला ने पोस्ट में लिखा है, 'यह बहुत ही गलत बात है कि हम नागपुर हिंसा के लिए विक्की कौशल और छावा को दोष दे रहे हैं। फिल्म छावा में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार बहुत ही अच्छी तरह से निभाया है। कोई भी आर्ट, फिल्म या किताब समाज को आईना दिखाने का काम करती है न कि वो माचिस का काम करती है। अगर आपको कोई फिल्म या बुक पसंद नहीं आती है और आपकी भावनाओं को आहत करती है तो हिंसा करने की जगह आप उससे बेहतर चीज पेश करिए और अपनी बात रखिए। हिंसा किसी भी चीज का समाधान नहीं है।'
'आइए इस दुश्मनी और हिंसा को खत्म करते हैं और एक साथ मिलकर जय शिवाजी, जय भवानी, जय हिंस और जय भारत का नारा लगाते हैं। रमजान के पाक महीने में आइए हम सब फिर से एक परिवार बन जाएं और भारत को सशक्त बनाने के लिए काम करें।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

'सिकंदर' में अपने से 31 साल छोटीं एक्ट्रेस Rashmika Mandanna संग काम करने बोले Salman Khan, कहा 'उसके पिता को प्रॉब्लम...'

Sikandar: 100 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेगी सलमान खान की 'सिकंदर', टूटेंगे कई रिकार्ड्स

Sikander Trailer Fans Reaction: एआर मुरुगादॉस और सलमान खान की जुगलबंदी पर फिदा हुए फैंस, एक शब्द में बताया 'ब्लॉकबस्टर'

अल्लू अर्जुन ने किया अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर में अभिषेक, जल्द करेंगे नई फिल्म का ऐलान?

Teere Ho Jaayein Hum: अंकित गुप्ता के निकलते ही इस TV एक्टर की हुई एंट्री, प्रियंका चाहर संग फरमाएगा रोमांक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited