होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

विक्की कौशल और छावा को नागपुर हिंसा के लिए दोष देने वालों को तहसीन पूनावाला ने दिखाया आईना, बोले 'आर्ट माचिस नहीं...'

Tehseen supports Chhaava Makers: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की सुपरहिट फिल्म छावा (Chhaava) देखने के बाद नागपुर में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। कई लोग विक्की कौशल और छावा पर इसका दोष मढ़ रहे हैं लेकिन पॉलिटिकल एनालिस्ट तहसीन पूनावाला ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए छावा मेकर्स का सपोर्ट किया है।

Tehseen Poonawalla on ChhavaTehseen Poonawalla on ChhavaTehseen Poonawalla on Chhava
Tehseen Poonawalla on Chhava

Tehseen supports Chhaava Makers: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की हालिया रिलीज मूवी छावा को दर्शकों से बेशुमार प्यार मिल रहा है। फिल्म में मेकर्स ने छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी दिखाई और बताया है कि मुगल बादशाह औरंगजेब ने कैसे उन्हें यातनाएं दीं और मार डाला। विक्की कौशल की छावा देखने के बाद नागपुर में हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं, जिनको लेकर विवाद हो रहा है। कई लोगों का मानना है कि नागपुर में हुई हिंसाओं की वजह विक्की कौशल और उनकी फिल्म छावा है। अगर छावा रिलीज न हुई होती तो नागपुर में हिंसा की घटनाएं सामने न आई होती। पॉलिटिकल एनालिस्ट और बिग बॉस 13 के प्रतियोगी तहसीन पूनावाला इस पूरे मसले पर विक्की कौशल का सपोर्ट किया है।

तहसीन पूनावाला ने सोशल मीडिया पर लम्बा-चौड़ा पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने छावा मेकर्स के लिए आवाज उठाई है। तहसीन पूनावाला ने पोस्ट में लिखा है, 'यह बहुत ही गलत बात है कि हम नागपुर हिंसा के लिए विक्की कौशल और छावा को दोष दे रहे हैं। फिल्म छावा में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार बहुत ही अच्छी तरह से निभाया है। कोई भी आर्ट, फिल्म या किताब समाज को आईना दिखाने का काम करती है न कि वो माचिस का काम करती है। अगर आपको कोई फिल्म या बुक पसंद नहीं आती है और आपकी भावनाओं को आहत करती है तो हिंसा करने की जगह आप उससे बेहतर चीज पेश करिए और अपनी बात रखिए। हिंसा किसी भी चीज का समाधान नहीं है।'

Tehseen Poonawalla on Chhava Movie

'आइए इस दुश्मनी और हिंसा को खत्म करते हैं और एक साथ मिलकर जय शिवाजी, जय भवानी, जय हिंस और जय भारत का नारा लगाते हैं। रमजान के पाक महीने में आइए हम सब फिर से एक परिवार बन जाएं और भारत को सशक्त बनाने के लिए काम करें।'

End Of Feed