Tejas Box Office Prediction Day 1: लगातार 8वीं फ्लॉप देने वाली हैं कंगना रनौत! पहले दिन निकल गई तेजस की हवा
Tejas Box Office Prediction Day 1: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज 27 अक्टूबर 2023 को देशभर में रिलीज कर दी गई है। फिल्म में कंगना की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फिसड्डी साबित होती नजर आ रही है। आइए मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
Tejas Box Office Prediction
Tejas Box Office Prediction Day 1: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज 27 अक्टूबर 2023 को देशभर में रिलीज कर दी गई है। फिल्म में कंगना एक एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं। तेजस का ट्रेलर और गाने फैंस का काफी पसंद आए हैं। बीते कई दिनों से कंगना रनौत अपनी फिल्म तेजस (Tejas) के प्रमोशन को लेकर बिजी चल रही हैं। कंगना रामलीला मैदान से लेकर बिग बॉस में जाकर भी अपनी फिल्म को प्रमोट कर रही हैं। मूवी को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut के रावण दहन करने पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कसा था तंज, अब एक्ट्रेस ने सरेआम दिया करारा जवाब
फिल्म में कंगना के काम की भी जमकर तारीफ हो रही है, हालांकि बावजूद इसके मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल होती दिख रही है। कंगना की मूवी तेजस की बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब ओपनिंग होने वाली है। आइए तेजस के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।
पहले दिन तेजस करेगी इतनी कमाई
कंगना रनौत की मूवी तेजस को लेकर एडवांस बुकिंग भी काफी फीकी रही है। दमदार प्रमोशन के बावजूद फिल्म को लेकर हाइप ज्यादा नहीं है। Sainik इंडिया की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन कंगना रनौत की मूवी 1.5 करोड़ से लेकर 1.8 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। अगर वीकेंड पर भी फिल्म तेजस की कमाई में कोई सुधार नहीं हुआ तो यह कंगना रनौत की लगातार 8वीं फ्लॉप साबित होने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited