YRKKH 14 August Spoiler: अक्षरा ने उठाई अभिनव की अर्थी, मंजरी को याद आए अपने किए हुए बुरे कर्म

YRKKH 14 August Spoiler: वहीं आज रात शो बेहद ही इमोशनल होने वाला है जब अक्षरा अपने ही पति की अर्थी को मुख्यागनी देगी। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट

YRKKH 14 August Spoiler

YRKKH 14 August Spoiler: स्टार प्लस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों फैंस की दिल पर छाया हुआ है। शो का लेटेस्ट ट्रैक हर किसी की आँखों में आंसू लेकर आ रहा है। फिलहाल शो में अभिनव की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है। बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि अभिनव की आत्मा सभी से मिलकर जाती है। वहीं आज रात शो बेहद ही इमोशनल होने वाला है जब अक्षरा अपने ही पति की अर्थी को मुख्यागनी देगी। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट

संबंधित खबरें

अक्षरा देगी अभिनव को मुख्यागनी शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि सारा परिवार अभिनव के अंतिम संस्कार की तैयारी करता है। तभी अक्षरा की चाची कहती है कि मुख्यागनी तो अबीर को ही देनी होगी आख़िर बेटा ही बाप को अग्नि देता है, तभी अक्षरा आवाज लगाती है और कहती है अभिनव को अग्नि अबीर नहीं मैं दुंगी। अक्षरा आगे कहती है कि अबीर अपने बाप की तस्वीर जलते हुए नहीं देख सकता वह अपने पापा को कैसे जलते देख सकता है। आगे दिखाया जाता है कि अक्षरा अभिनव की बॉडी के पास उसकी और अबीर की तस्वीर रखती है और कहती है कि आप हमारी चिंता मत करना हम दोनों आपको सही सलामत छोड़कर आएंगे।

संबंधित खबरें

मंजरी ने गिड़गिड़ाकर मांगी माफी

संबंधित खबरें
End Of Feed