Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: कृति सेनॉन के साथ पति शाहिद कपूर की फिल्म देख खूब हंसी Mira Rajput, बताया 'शानदार...'

Mira Rajput Reviews Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) देखने के बाद इसका रिव्यू किया है। मीरा ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि काफी समय बाद एंटरटेनमेंट का ओवरलोड देखने को मिला है।

Mira Rajput Reviews Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

Mira Rajput Reviews Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनॉन (Kriti Sanon) की रोमांटिक ड्रामा 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। निर्माताओं ने इस फिल्म को रिलीज करने के लिए 9 फरवरी का दिन चुना। बीती रात बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स के लिए फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की गई थी। इस दौरान रकुल प्रीत सिंह, जान्हवी कपूर और जैकी भगनानी सहित कई सेलेब्स ने फिल्म देखने पहुंचे थे। इस दौरान शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी फिल्म की स्क्रीनिंग में मौजूद थीं। ऐसे में अब मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने फिल्म देखने के बाद अपना रिव्यू शेयर किया है।

संबंधित खबरें

मीरा राजपूत को पति शाहिद कपूर की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को देखने में काफी मजा आया है। मीरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हंसी से भरी है फिल्म! काफी समय बाद एंटरटेनमेंट से ओवरलोड फिल्म देखने को मिली! फिल्म के लास्ट में प्यार, हंसी, मस्ती, डांस और दिल को छू लेने वाला मैसेज मिलता है।' मीरा ने कृति सेनॉन की परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ की। मीरा ने लिखा, 'तुम्हारा पिच परफेक्ट था।' पति शाहिद कपूर की तारीफ करते हुए मीरा ने कहा, 'तुम्हारे जैसा कोई नहीं है। तुमने मेरा दिल पिघला दिया है।'

संबंधित खबरें

Mira Rajput Reviews Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

संबंधित खबरें
End Of Feed