Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: शाहिद कपूर-कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म का टाइटल हुआ रिलीज, रुक गईं फैंस की सांसें

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की रोमांटिक फिल्म के टाइटल का इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे थे, जिसमें उनके साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) भी दिखाई देंगी। मेकर्स ने फैंस को जानकारी दी है कि शाहिद-कृति की इस फिल्म का नाम तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) होगा।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अदाकारा कृति सेनन (Kriti Sanon) की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म का पोस्टर कुछ महीनों पहले दर्शकों के सामने आया था, जिसमें दोनों बाइक पर बैठकर रोमांटिक पोज देते दिखाई दिए थे। इस फिल्म के पोस्टर के बाद से ही दर्शक इसके टाइटल को लेकर एक्साइटेड थे। मेकर्स ने शाहिद कपूर और कृति सेनन के फैंस का इंतजार 10 जनवरी 2024 के दिन खत्म कर दिया है और बता दिया है कि इनकी फिल्म का नाम क्या है?

मेकर्स ने कुछ देर पहले ही शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए बताया है कि इसका नाम तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया होगा। मोशन पोस्टर के साथ मेकर्स ने इसके टाइटल ट्रैक का एक पोर्शन भी रिलीज किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। आप फिल्म तेरी बातों में उलझा जिया का मोशन पोस्टर नीचे देख सकते हैं:

वैलेंटाइन वीक में रिलीज होगी शाहिद-कृति की मूवी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

मेकर्स ने फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) का मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए बताया है कि ये वैलेंटाइन वीक में दर्शकों के सामने आएगी। फिल्म को मेकर्स 9 फरवरी 2024 के दिन दर्शकों के सामने पेश करेंगे। अगर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के मोशन पोस्टर को मिल रहे रिस्पांस की बात करें तो दर्शकों को ये काफी पसंद आ रहा है। दर्शकों का कहना है कि वो इस टाइटल की वजह से ही इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में जा सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited